post image

3जनवरी से दौड़ेगी नैनपुर व छिंदवाडा के मध्य डेमू ट्रे

डेमू शेड के वरिष्ठ अनुविभागीय इंजीनियर द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि नैनपुर से छिन्दवाड़ा सेक्शन में 1600 एचएचपी डेमू रेक डीपीसी नंबर 18913/18914 के साथ 6 टीसी आगामी दिनांक 3 जनवरी को नैनपुर- छिन्दवाड़ा सेक्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जाने वाले उद्घाटन में भेजा जायेगा। इस संबंध मेंसंबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। जानकारी के अनुसार रेल संचालन से जुड़े सभी प्रबंध हेतु निर्देश जारी

होने के बाद विभागीय अमला सक्रिय हो गया है। विदित रहे कि आगामी 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का

नागपुर आना लगभग तय है जहां वे महाराष्ट्र में स्वीकृत अनेक सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे, इसी के साथ ही कुछ योजना के पूर्ण होने के बाद उनका उद्घाटन भी मोदी द्वारा किया जाना है। अधिकृत तौर पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीद्वारा वर्चुअल रूप से उद्घाटन करने की संभावना सिवनी रेल्वे स्टेशन पर पावर ग्रिड कार्य तेजी से किया जा रहा है लेकिन मुख्यालय में बने तीन रेल्वे क्रासिंगों पर विद्युतीकरण के लिये लगाये जाने वाले पोल खड़े नहीं हो पाये है। रेल विभाग के अधिकारी खबर की पुष्टि नही कर रहे हैं, लेकिन यह तय है कि यदि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम नागपुर में हुआ तो नैनपुर-सिवनी छिन्दवाड़ा के मध्य डीजल व इलेक्ट्रिक इंजन के साथ संचालित होने वाली 6 से 8 डब्बों की यात्री ट्रेन का

उद्घाटन वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ।

चला रहा विद्युतीकरण का कार्य वस्तुस्थिति यह है कि अभी सिवनी से चौरई के मध्य विद्युतिकरण का कार्य पूर्ण नही हुआ है। अभी भी नवीन ट्रेक पर यात्री गाड़ी आरंभ

करने के लिये छिन्दवाड़ा, सिवनी व नैनपुर के अनेक संगठन लगातार धरना प्रर्दशन व आंदोलन कर केन्द्र

सरकार पर दबाव बना रहे है। जहां केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन

नकुलनाथ को जनता का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा है। ऐसे में डेमू ट्रेन आरंभ कर केन्द्र सरकार सांसदों पर पड़ रहे दबाव को कम करने के साथ आदिवासी बाहुल्य मंडला, बालाघाट व छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को यात्री सुविधा उपलब्ध कराकर सरकार की एक और सौगात को मूर्त रूप देना के प्रयास में लगी हुई है।

profile-image

dc_goutam


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "