post image

भारत कृषक समाज के जिला पदाधिकारियों ने की कलेक्टर से मुलाकात --बताई किसानों की विभिन्न समस्याएं

न्यूज़रूम समाचार मंडला-- जिला की नवनियुक्त कलेक्टर महोदया सलोनी सीडाना से भारत कृषक समाज के जिला पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में सार्थक एवं सौहार्दपूर्ण मुलाकात कर उनका स्वागत किया गया । स्वागत बेला में प्रथम जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह परिहार एवं सचिव  विजय ठाकुर  द्वारा स्वागत किया गया एवं तत्पश्चात जिले के उपाध्यक्ष श्याम सिंगौर जी एवं गणेश प्रसाद जसवानी कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत कृषकों की जिले में विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया । जिसके अंतर्गत प्रथम सिंचाई विभाग के  नहरों के रख रखाव के विषय में उन्हें अवगत कराया गया। नहरों में सिल्ट एवं बंड जो बैठ चुके हैं जिससे पानी का रिसाव होता है उन्हें पूर्ण कराने हेतु जानकारी दी गई । जिसे नहर की क्षमता अनुसार उनमें निकास नहीं हो पा रहा है । कलेक्टर महोदया द्वारा दूरभाष पर जिले के संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया कि इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करें। साथ ही हालोन परियोजना बिछिया की जानकारी देकर इस संबंध में कलेक्टर महोदय से चर्चा की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा अपूर्ण कार्य 2024 तक पूर्ण होने की बात  तक पूर्ण कही गई । सहकारिता विभाग द्वारा ऋण के रूप में खाद का वितरण 25 % होता है एवं नगद भुगतान 75% किया जाता है । अतः किसानों को खाद कम से कम KCC का 40 % ही  दिया जाए । शेष 60% नगद दिया जाए। मैडम द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ हुआ कि सुधार बावत राष्ट्रीय बैंकों के केसीसी धारक को भी खाद उपलब्ध कराने हेतु सहकारिता विभाग खाद की उपलब्धता कराएगा। समर्थन मूल्य की खरीदी पर भी कलेक्टर महोदय से चर्चा की गई। वेयरहाउस के विषय में उन्हें जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर महोदया द्वारा आश्वासन दिया गया कि वेयरहाउस में समिति द्वारा ले जाया गया खाद्यान्न वापस नहीं किया जाएगा । जो भी खाद्यान्न का निरीक्षण होगा वह समिति के द्वारा खरीद सेंटर पर ही किया जाए । जिले में जबलपुर जिला की तर्ज पर मंडला जिला में भी मासिक बैठक कराने की बात पर भी सहमति बनी एवं मासिक बैठक की जाएगी ऐसा कलेक्टर महोदय द्वारा हमें आश्वासन मिला।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "