post image

मंडला,डिंडोरी,जबलपुर समेत 6 जिलों में भूकंप : 4.3 तीव्रता के झटकों से हिली धरती; डिंडौरी रहा सेंटर

समाचार जबलपुर--मध्यप्रदेश के 6 जिलों में भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया। डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस हुए। घबराए हुए लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश के 6 जिलों में मंगलवार सुबह भूकंप केझटके महसूस हुए। इसका केंद्र डिंडौरी रहा। यहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट 50 सेकेंड पर धरती हिलने पर लोग डर गए। झटके लगने से कई लोग घरों से निकलकर बाहर आए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। इसका हाइपो सेंटर 10 किमी गहराई पर था । भूकंप के झटके डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस हुए।

जबलपुर में भूकंप के झटके सबसे ज्यादा पाटन और रानी दुर्गावती समाधि स्थल के आस-पास महसूस किए गए। इसके अलावा रांझी में भी कुछ जगह पर हलचल हुई। रांझी में रहने वाले राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि वह सो रहे थे, तभी अचानक ऐसा महसूस हुआ, जैसे बेड हिला हो । मैं उठकर बाहर आया तो देखा बहुत से लोग घरों के बाहर निकल आए हैं । भूकंप करीब 8.44 बजे आया था। भूकंप का केंद्र बिंदु जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर डिंडौरी जिले की ओर था।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "