post image

मंडला जिले में 27 और 28 जुलाई को, दो चरणों में होंगे जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव-- नैनपुर में आज होंगे जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव

 

जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष चुनाव--प्रथम चरण 27 जुलाई बिछिया, मवई, नैनपुर घुघरी एवं मोहगांव

द्वितीय चरण 28 जुलाई--मंडला, नारायणगंज, निवास एवं बीजाडांडी

समाचार मंडला -- गत दिवस 3 चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में अब आखिरी कड़ी जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव की है जिसमें लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।मंडला जिले में 27 और 28 जुलाई को दो चरणों में जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चुनाव होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।प्रथम चरण में 27 जुलाई बुधवार को जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न कराने बिछिया जनपद पंचायत के लिए एसडीएम बिछिया सुलेखा उईके, मवई जनपद पंचायत के लिए तहसीलदार कमल सिंहसार, नैनपुर जनपद पंचायत के लिए एसडीएम नैनपुर प्रियंका वर्मा, घुघरी जनपद पंचायत के लिए एसडीएम निवास शिवाली सिंह और मोहगांव जनपद पंचायत के लिए एसडीएम मंडला पुष्पेंद्र अहके पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

द्वितीय चरण में 28 जुलाई को निर्वाचन

इसी प्रकार द्वितीय चरण में 28 जुलाई दिन गुरुवार को जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न कराने मंडला जनपद पंचायत के लिए एसडीएम मंडला पुष्पेंद्र अहके, नारायणगंज जनपद पंचायत के लिए एसडीएम बिछिया सुलेखा उईके, निवास जनपद पंचायत के लिए एसडीएम शिवाली सिंह और बीजाडांडी जनपद पंचायत के लिए एसडीएम प्रियंका वर्मा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।निर्धारित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह पुलिस अधीक्षक को जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए निर्धारित स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक निर्धारित स्थानों के संपूर्ण परिसर और सभी पहुंच मार्गों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "