post image

7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पर दी जानकारी 

मंडला से प्रशांत पटैल की रिपोर्ट 9669565807

मण्डला। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा जेल ग्राउंड में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 15 से 21 नवम्बर तक किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नारी विकास समिति कार्यालय में  किया गया। समिति के द्वारा बताया गया कि 14 नवम्बर को मंगल कलथ यात्रा सुबह 10 बजे से कथा स्थल से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए पुन: कथा स्थल पहुंचेगी। कथा व्यासक विदुषी सुश्री स्वाति भारती जी कथा का वाचन करेंगी। 15 नवम्बर को भागवत महात्म्य, 16 नवम्बर को विदुर सुलभा प्रसंग, 17 नवम्बर को प्रहलाद प्रसंग, 18 नवम्बर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 19 नवम्बर बाल लीला, 20 नवम्बर का गोवर्धन पूजन, कंस वध, 21 नवम्बर को श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह के साथ कथा का समापन किया जाएगा। जिले के नागरिकों से अपील है कि जेल ग्राउण्ड हनुमान मंदिर के सामने दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने अपील की गई है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान भोपाल आश्रम से स्वामी शारदानंद, स्वामी निर्मलानंद, अर्चना देशमुख, असीम देशमुख, राधा गुप्ता, सुदेश ठाकुर, आकाश चौरसिया, प्रशांत पटैल सहित अन्य मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

profile-image

prashant_patel


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "