post image

नैनपुर के अतरिया वीट में मृत मिला शेर मादा शावक--पीएम कराकर किया गया अंतिम संस्कार

न्यूज़रूम नैनपुर--वन विभाग के आला अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से इन दिनो वन प्रणियो की मृत्यु दिनों दिन बढ़ती जा रही है। विभाग के अधिकारी पंचनामा पीएम कराकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करते आ रहे हैं। जानकारी अनुसार 21 फरवरी को अतरिया वीड कक्ष क्रमांक 91मे एक शेर शावक घायल अवस्था में वनविभाग के सुरक्षा श्रमिक समलु एंव अमर सिंह को दिखा जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को तुरंत दी गई। इसके बाद दूसरे दिवस 22 फरवरी को उसी स्थान पर श्रमिको को सुबह शेर मादा शावक मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी जानकारी वनविभाग के आला अधिकारियों सहित कान्हा प्रबंधक को दी गई। इसके पश्चात सूचनानुसार वन विभाग के अधिकारी नैनपुर घटना स्थल पहुंचे तथा स्थल रहा है। मुआयना कर शावक का शव बरामद किया गया। पंच नामा व अन्य विभागीय कार्यवाही करते हुए। पशुचिकित्सक डाक्टर निवेदिता कुशराम, डाक्टर आर एम कुशरे, डाक्टर तेकाम के द्वारा शव परिक्षण किया गया। शव परिक्षण कर विसरा जांच हेतु भेजा गया ? | इस दौरान मंडला से एसडीओ के. एस. रंधा, एसडीओ सी.एल. झारिया, वनपरिक्षेत्र अधिकारी डी. एस. परतें सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे? ओर शव परिक्षण बाद अंतिम संस्कार किया गया। तीन दिनों पश्चात भी शावक की मृत्यु केसे हुई अज्ञात बना हुआ है जो विभिन्न चर्चाओं का विषय बन गया है

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "