post image

न्यूज़रूम मण्डला---

जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों के आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 77 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मीना मसराम, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस मरावी, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, संयुक्त कलेक्टर व्हीके कर्ण सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करते हुए ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें। 

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत चौगान के पोषण ग्राम कोपरिया निवासी राधेशाह मरावी ने पेयजल से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर ने पीएचई को जरूरी निर्देश दिए। ग्राम दानीटोला निवासी हीरालाल साहू ने खाद्यान्न, चिटफंड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्राम मुगवानी निवासी पतिराम धुर्वे ने उपार्जन के भुगतान, बूढ़ीमाई महाराजपुर निवास आरती मरकाम ने विकलांग सुविधा से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए ।

profile-image

jitendra_bhalavi


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "