post image

आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार

फरियादी श्री सोहंग पटेल पिता कृष्ण कुमार पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम माद ने रिपोर्ट किया था कि उसके पिता दिनांक 21 मार्च 2022 को स्कूल बटबार जाने का कहकर घर से गए थे, रात करीब 8:00 बजे तक घर ना आने पर और उनके द्वारा फोन ना उठाने पर अपने दोस्तों के साथ अपने पिता की तलाश के दौरान कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि उसके पिता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मानिकपुर के साथ स्कूटी पर जाते हुए आंगनवाड़ी के पास दोनों को साथ में देखा गया, तलाश के दौरान आंगनवाड़ी के अंदर खिड़की से झांककर देखने पर अंदर एक दरी से ढकी लाश जैसी दिखाई  देने पर पुलिस को सूचना देने पर पुलिस की उपस्थिति में आंगनवाड़ी 2 कार्यकर्ता से ताला खुलवाकर अंदर चेक करने पर कृष्ण कुमार पटेल का शव बरामद हुआ रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 17/ 2022 धारा 174 crpc कायम किया जाकर जांच की गई, जांच पर पाया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मृतक कृष्ण कुमार पटेल कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते-पहचानते थे, एक- दूसरे के साथ आना-जाना करते थे और साथ में हिस्सेदारी में एक ट्रैक्टर एवं तूफान चार पहिया गाड़ी खरीदी थी, तूफान गाड़ी मृतक के पुत्र के नाम पर थी, लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उक्त गाड़ी स्वयं के नाम पर कराने हेतु मृतक पर बार-बार दबाव बनाकर उससे लड़ाई झगड़ा कर लगातार प्रताड़ित कर रही थी, घटना दिनांक को भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मृतक के साथ विवाद करना पाया गया, जिसकी प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर मृतक द्वारा आंगनवाड़ी के अंदर सीलिंग से लगी रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी लाश को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उतारकर दरी से ढक दिया और आंगनबाड़ी में बाहर से ताला लगाकर लाश को छुपाकर भाग गई, मृतक के परिजनों द्वारा मृतक के संबंध में पूछताछ करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कोई जानकारी ना होना बताइ, जांच उपरांत अपराध क्रमांक 180/2022 धारा 306, 201 आईपीसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामप्यारी मरावी पिता श्री तनगू उम्र 43 साल निवासी ग्राम मानिकपुर के विरुद्ध कायम किया गया.

घटना का खुलासा- पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर द्वारा उक्त गंभीर वारदात का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपीया को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे एसडीओपी नैनपुर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी बम हनी श्री नीलेश दोहरे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, प्रधान आरक्षक उत्तम पटेल, शिवशंकर राजपूत, फागुलालू, आर. राजेश अहिरवार, इसरार खान, राम प्रसाद नेताम, सुनील ठाकुर, कीर्ति नागपुरे, महिला आरक्षक अनुपा द्वारा आज दिनांक 28 मार्च 2022 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया...

निशांत पटेल

9826613942

profile-image

ni_shant


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "