post image

शासकीय कार्यालयों में हो रहा तेल पर खेल नहीं है किसी की नजर

पीपुल्स समाचार नैनपुर शासकीय विभागों पर डीजल के नाम पर निकाला जा रहा बिल य ह देखा गया है कि विभाग में जुड़े हुए वाहनों पर प्रतिदिन लगने वाला डीजल की मात्रा से अधिक काबिल लगाया जाता है और मनमानी राशि प्रशासनिक व्यय के रूप में निकाली जाती है कुछ विभागों में तो यह भी स्थिति है कि जो वाहन सालों से खराब की स्थिति में पड़े हुए हैं उनके नाम से भी बिल काट कर राशि निकाल ली गई है और उसके बाद भी मन नहीं भरता तो स्टेशनरी के नाम पर बिल लगा राशि आहरित की जाती है आहरित की हुई राशि लोगों की नजरों से परे होती है जिसका फायदा मनचाहे तरीके से शासकीय कर्मचारियों द्वारा उठाया जा रहा है इस व्यय का आकलन निकाला जाना भी कठिन होता है यह खेल ज्यादातर उस कार्यालय में होता है जिसमें इससे जुड़े हुए तथ्य अधिक होते हैं

profile-image

ajay_jaiswal


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "