post image

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर नैनपुर जनपद पंचायत को प्रदेश में 22वा स्थान--मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्य की मुख्य सचिव ने की प्रशंसा

1

जनपद पंचायत नैनपुर में पदस्थ वत्सला शिवहरे की पंचायति राज में लेकर की जा रहे उनके कार्यों की एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में समस्या के निदान में जिस तत्परता से उन्होंने पंचायत के काम का निराकरण किया है। उसके लिए विशेष अनुशंसा  पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव द्वारा पत्र जारी करते हुए उन्हें बधाई दी है। और कहा है कि वे और उनके अधीनस्थ कर्मचारी अपनी सरकारी जिम्मेदारियों की कसौटी पर वह खरे उतर रहे हैं। सरकार ने उन्हें जिस भरोसे के साथ जो भी जिम्मेदारियां दी हैं। वे सभी उन पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी, मेहनत और गंभीरता से कार्य कर रही है। नैनपुर जनपद जन शिकायतों के निवारण की संख्या दूसरे जनपद की तुलना में वे बहुत आगे है। आने वाले समय में हमें और अधिक दक्षता से काम करने की जरूरत है। मुख्य सचिव ने नैनपुर जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वत्सला शिवहरे की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकांश अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि "नैनपुर जनपद में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का आपके द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुये निराकरण कराया जा रहा है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नैनपुर के पद पर कार्य करते हुए आपके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य किया गया है, जिसके फलस्वरूप माह जुलाई 2022 में 55.7% संतुष्टि एवं कुल 91.06% वेटेज़ के साथ "A-ग्रेड" के साथ प्रदेश स्तर पर 22वाँ स्थान प्राप्त किये है, साथ ही प्रदेश स्तर पर विभाग को टॉप 4 में स्थान प्राप्त हुआ है । आपके द्वारा विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान के साथ ही आपका कार्य उत्कृष्ट रहा है। अतः मै विभाग की ओर से आपको एवं जनपद में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ, तथा आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में सी.एम. हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहेंगें।" नैनपुर जनपद पंचायत में आगे भी इस प्रकार के कार्य जनहित में होते रहेंगे और लोगों की समस्याओं को शीघ्र निपटाने की कोशिश की जाएगी। ऐसी नैनपुर जनपद क्षेत्रवासी उम्मीद करते हैं

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "