post image

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर-- संस्था ने नैनपुर थाना परिसर, महाविद्यालय कैंपस एवं शा. कन्या उच्चतर शाला में किया वृक्षारोपण

1

न्यूज़रूम समाचार नैनपुर -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर आज नैनपुर नगर में संस्था के युवाओं ने 9 जुलाई को नगर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस है।  विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन द्वारा विद्यार्थी परिषद के 74 वे स्थापना दिवस "राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस" के अवसर पर थाना नैनपुर में थाना प्रभारी आदरणीय जनकसिंग रावत के साथ परिसर में कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम आज पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास से धूम-धाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी जनक सिंह रावत अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आर्यन झारिया, भाग संयोजक तुषार यादव ,कार्यकर्ता मनीष ठाकुर,अजय जांघेला, अभय वरकड़े,सूरज सिंगोर,नेहा दुबे सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 नैनपुर महाविद्यालय कैम्पस में किया  वृक्षारोपण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो की विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस "9 जुलाई" को आता है जिसे हम "राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस" भी कहते है..राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में स्वामी विवेकानंद जी एवं माता सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कैम्पस में कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया..यह कार्यक्रम आज पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास से धूम-धाम से मनाया जा रहा है...कार्यक्रम में भाग संयोजक तुषार यादव जी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आर्यन झारिया जी, कार्यकर्ता मनीष ठाकुर,अजय जांघेला, अभय वरकड़े,सूरज सिंगोर,नेहा दुबे सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

शासकीय कन्याशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण मनाया

 विद्यार्थी दिवस के अवसर पर शासकीय कन्याशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर कैम्पस में विद्यालय प्राचार्य श्री ए के अग्रवाल सर, सरस्वती विद्यालय नैनपुर के आचार्य श्री निर्मल कहार जी एवं ABVP कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया..यह कार्यक्रम आज पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास से धूम-धाम से मनाया जा रहा है...कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य श्री अग्रवाल सर,निर्मल कहार जी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आर्यन झारिया जी, भाग संयोजक तुषार यादव जी, कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, अभय वरकड़े,अजय जांघेला,सूरज सिंगोर,नेहा दुबे उपस्थित रहें।।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "