post image

निशुल्क आयुष मेगा स्वास्थय शिविर का आयोजन-- आयुर्वेद और होम्योपेथी  चिकित्सा विभाग के द्वारा संयुक्त अयोजन1

न्यूजरूम समाचार नैनपुर-- आज नैनपुर में पुराने अस्पताल में आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के दिशानिर्देश पर निः शुल्क आयुष मेगा स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया हे । स्वास्थ्य शिविर शुरू करने के पहले नगर पालिका अध्यक्ष  कृष्णा पंजवानी और उपध्याक्छ संजुलता वेषडव के द्वारा सरस्वती माता के छाया चित्र में तिलक वंदन कर दीप प्रजवालित कर पुष्पमाला पहनाई गई  इस शिविर में आयुर्वेदिक और होम्योपैथी चिकत्सा विभाग के द्वारा  संयुक्त रूप से  आयोजित किया गया।

 इस स्वास्थ्य शिविर की प्रभारी डॉक्टर नीता भलावी राव शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल धनौरा हैं। इस शिविर में बी. पी.,डायबिटीज,चर्म रोग,स्त्री रोग, उदर रोग, श्वास रोग, वात रोग,बवासीर आदि रोगों का उपचार किया जा रहा है।साथ ही निः शुल्क दवाई का वितरण भी किया जा रहा है।इस शिविर में मंडला,बम्हनी,नैनपुर के डॉक्टरों के द्वारा अपनी सेवाएं दी जारी रही हैं,जिसमे डॉक्टर नीता भलावी राव,डॉक्टर संगीता उइके,डॉक्टर कन्हैया धुर्वे,डॉक्टर दिवाकर तिवारी,डॉक्टर लकी चौरसिया,डॉक्टर कविता ठाकुर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

 आज के इस निः शुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग पांच सो मरीजों ने पहुंचकर स्वस्थ लाभ लिया।।200 के लगभग मरीजों का पंजीयन किया गया । शिविर में विभागीय कर्मचारी हितेश साहू, प्रफुल्ल पटेल,दिलीप श्री,महेश मरकाम का सहयोग रहा।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "