post image

लघोरी खेल में खिलाड़ियों ने जिले को किया गौरवान्वित-- बड़ौदा गुजरात में लहराया मंडला जिले के खिलाड़ियों ने परचम

न्यूजरूम समाचार नैनपुर --3rd राष्ट्रीय स्तर पिट्टू क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनाँक 26-12-2022से 28-12-2022 तक बड़ोदरा ( गुजरात ) में सम्पन्न हुई। जिसमे कोच डी. एस. ठाकुर एवं कोच  अवध कुमार पटैल  व मैनेजर नवीन कुमार चौरसिया व श्रीमती सविता चौरसिया के नेतृत्व में  टी.डव्लू. डी.(T.W.D.}) की टीम से मण्डला जिले के खिलाड़ी बालिका टीम फाईनल मुकाबला में राजस्थान को 16 अंको से हराकर चैम्पियन बनी,और  गोल्ड मैडल प्राप्त की , वंही बालक वर्ग में भी  गुजरात को 42 अंको से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त कर काँशय पदक प्राप्त की। टीमों (खिलाड़ियों) की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  विजय तेकाम , अरविंद सिंह , मधु कछवाहा, के.डी. बैरागी , विपिन कुजूर, गौतम सूर, दिनेश बघेल , मंगल पन्द्रे , जमादार धुर्वे , जयनारायण मिश्रा प्राचार्य सर्बोदय ककैया , श्रीमती कौशल्या नेटी प्राचार्य सालीवाड़ा,नितिन ठाकुर , माहुलe ,प्रदीप समुद्रे , संदीप वर्मा , रामफल गोठरीया,लीला पन्द्रों , राजकुमार बाबरिया,अविनाश खंडेलवाल , समीर उईके, संजीव सोनी एवं सभी खेलप्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "