post image

पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, वाहन मालिकों के काटे चालान,दुर्घटना से बचने के दिए सुझाव

न्यूज़रूम समाचार नैनपुर --नैनपुर लगातार हो रही दुर्घटना से लोगों को जान माल का नुकसान हो रहा है जिसके चलते आज पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे के मार्गदर्शन में आज नैनपुर से लगे ग्राम समनापुर में पुलिस के द्वारा चेकिंग पोस्ट लगाकर दो पहिया ,चारपहिया वाहनों को रोक कर लाइसेंस, पी यू सी , गाड़ी के कागजात के साथ बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों के चालान काटे गए और साथ में हेलमेट लगाने की समझासिस दी गई जिससे जानमाल की सुरक्षा जो सके, दो पहिया वाहन में  तीन सवारी ना बैठे,नाबालिक टू व्हीलर ना चलाएं ।इसी क्रम में पुलिस के द्वारा  दो हजार रुपए के चालान काटे गए। इस चलानी कार्यवाही में एस आई पंडोरिया ,आरक्षक,सुनील हटोले,सुरेश जेतवार, कृष्ण कुमार शर्मा,जसवंत,चालक जसवंत के साथ थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "