post image

*शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में स्मार्ट क्लास के शुभारंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के संपर्क अधिकारी प्रशांत पटैल*

        श्रीमती हर्षिका सिंह कलेक्टर मण्डला के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री विनोद कछवाहा की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री अखिलेश कछवाहा के विशिष्ट आतिथ्य एवं पावर ग्रिड कारपोरेशन के मुख्य प्रबंधक मिलिंद देशपांडे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। द्वितीय सत्र में खेल पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस आयोजन में अध्यक्ष जिला पंचायत  डॉ संजय कुशराम की अध्यक्षीय उपस्थिति रही।कलेक्टर मंडला श्रीमती हर्षिका सिंह ने स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्ययन अध्यापन व्यवस्था और सुदृढ होने तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।अध्यक्ष जिला पंचायत डॉक्टर संजय कुशराम ने क्रीडा के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा उनका कैरियर मार्गदर्शन किया। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री विनोद कछवाहा ने  विद्यालय के अपने पूर्व दिनों को याद करते हुए विद्यालय में मंच निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का बात कही।उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद अखिलेश कुशवाहा ने अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए विद्यार्थियों को विद्यालय की गरिमा के अनुरूप उपलब्धियों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा नगरपालिका के माध्यम से मंच निर्माण कार्य का आश्वाशन दिया। इस आयोजन में विद्यालय का प्रतिवेदन प्राचार्य श्रीमती आभा चौरसिया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं शहीद उदयचंद जैन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कलेक्टर महोदया ने स्मार्ट क्लास के डेमो प्रेजेंटेशन को सराहा। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय व शैलेश जायसवाल के द्वारा किया गया ।विद्यालय में विगत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर स्टूडेंट को सम्मानित किया गया ।वहीं दानदाताओं के द्वारा प्रदान किए गए पुरस्कारों को वितरित किया गया ।क्रीडा के क्षेत्र में श्री कमर अली एवं रविंद्र ठाकुर खेल अधिकारी को द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया ।राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया ।विद्यालय में शत-प्रतिशत परीक्षा का परिणाम देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।   ।इस आयोजन में संस्था के पूर्व छात्र एवं शहीद फत्तेसिंह की माता जी उपस्थित रहीं।संस्था के पूर्व शिक्षक योगेश श्रीवास्तव व सुषमा प्यासी को सम्मान प्रदान किया गया। आयोजन में  दानदाताओं के परिजन उपस्थित हुए ।विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।शाम तक चले इस आयोजन का विद्यार्थियों ने लुफ्त उठाया एवं गणमान्यजनों के सानिध्य में सफलता के सूत्र प्राप्त किए।इस अवसर पर जेसोबा अध्यक्ष ए के शुक्ला के साथ जेसोबा पदाधिकारी , पॉवर ग्रिड से पी एल पटेल कनिष्ठ अभियंता ,अरुण अग्रवाल, जावेद खान, एम एल तिवारी, पंकज चौधरी,सन्ध्या शुक्ला सम्मिलित हुए ।संस्था के समस्त शिक्षको सहयोग रहा।आभार श्री राजेश छत्री द्वारा व्यक्त किया गया।

*नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन संपर्क अधिकारी प्रशांत पटैल संस्था की संस्थापक सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा जी के निर्देशानुसार स्कूल के बच्चों को मोटीवेट किया एवं नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन संपर्क अधिकारी प्रशांत पटैल को बच्चों के मोटिवेशन करने के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

profile-image

prashant_patel


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "