post image

मंडला पुलिस अधीक्षक से समाजसेवियों ने किया संवाद-- नगर भ्रमण के दौरान पत्रकारों एवं आम नागरिकों ने पुलिस से किए संवाद

01

न्यूज़रूम समाचार मण्डला-- 
शनिवार की शाम नगर में पुलिस ने पैदल मार्च किया। सिटी कोतवाली से पैदल मार्च निकाला गया जो नगर भ्रमण करते हुए पुन: सिटी कोतवाली पहुंचा। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने पैदल मार्च के दौरान नगर के नागरिकों से संवाद किया और जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश तत्काल पुलिस अधिकारियों को दिए। उदय चौंक में जिला पंचायत सदस्य कौशल्या मरावी, वरिष्ठ पत्रकार हनुमान तिवारी, पत्रकार परिषद जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमति उमा यादव, साहू समाज महिला मोर्चा पदाधिकारी श्रीमति गीता साहू, समाजसेवी श्याम श्रीवास, रेडक्रॉस सोसायटी के पूर्व सभापति आशीष ज्योतिषी, पत्रकार अजय देवांगन, रोहित बघेल, विजेन्द्र साहू, अनमोल अग्रवाल, समाजसेवी मनोज साहू, सुनील मिश्रा, प्रवीण तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से संवाद किया।

02

 मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाये गये मुहिम के तारत्म्य में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एडीशनल एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अश्वनी कुमार, डीएसपी राहुल कटरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जनक सिंह रावत, थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक सुभाष बघेल, यातायात थाना प्रभारी योगेश राजपूत, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र सिलेवार तथा पुलिस लाइन एवं थानों के अधिकाधिक  बल के साथ गस्त की। पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त के दौरान मंडला शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में पैदल गश्त कर लोगो से रूबरू हुए एवं पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने पुलिस अनुविभाग अंतर्गत समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी अपने थाने के अधिकतम बल के साथ अनुशासन बनाते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर आमजन से सामान्य समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की  है। 

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "