post image

मंडला एवं छिंदवाड़ा से लखनऊ के लिए चलेगी सुपर फास्ट ट्रेन-- नागपुर डिवीजन ने रेल मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

न्यूज़रूम समाचार मंडला -- लंबे समय से मंडला जिला क्षेत्रवासियों की मांग नई ट्रेनों को लेकर जिला मुख्यालय से लगातार की जा रही है उसी तारतम्य में नागपुर डिवीजन ने एक नए प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रस्ताव सप्ताह में तीन दिन मंडला से लखनऊ के लिए और 3 दिन छिंदवाड़ा की मांग की गई है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार जिले को एक सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात का प्रस्ताव जल्द मिलने वाला है। जिससे क्षेत्र की जनता के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी। जिसके नैनपुर, नैनपुर से 3.30 को निकलेगी जो 6.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसके बाद जबलपुर से 08.50 पर लखनऊ के लिए रवाना इस प्रस्ताव में तीन दिन होगी, जो सुबह 9.25 पर लखनऊ पहुंचेंगी। इसके बाद लखनऊ से शाम 5.30 मंडला जिला मुख्यालय से व बजे छूटकर सुबह 6 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से निकलने के बाद 9.30 बजे छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से नैनपुर और 10.30 बजे मंडला पहुंचेंगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ आने जाने का प्रस्ताव छिंदवाड़ा से रात्रि 1.30 बजे छूटकर 03 बजे सिवनी, नैनपुर 5.15, जबलपुर 8.50 रहेगा।डीआरसीसी मेंबर अखिलेश शुक्ला ने बताया कि पूर्व की बैठकों में प्रस्ताव पारित कर जो गाड़ी संख्या क्रमांक 15205, 15206 जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस मंडला से लखनऊ के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन नैनपुर से और 3 दिन छिंदवाड़ा से लखनऊ की सौगात आम जनता को मिलेगी ।  इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "