post image

जिले के स्वास्थ्य कर्मी 13 जनवरी से रहेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हड़ताल पर-- विज्ञप्ति जारी कर दी गई जानकारी

न्यूजरूम समाचार मंडला --जिले के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन के सामने आंदोलन के लिए कार्यक्रम जारी किया। जिसमें विभिन्न मांगों जैसे टेक्नीशियन एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) द्वारा 13 सूत्रीय  मांगो को लेकर प्रदेश संगठन द्वारा शासन प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। प्रदेश संगठन के  जिला शाखा द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिले के समस्त महिल लैब टेक्नीशियन (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले ) नियमित एवं सविदा (गुलर संविदा / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / एड्स एवं अन्य राज्य की परियोजना कार्य कर रहे मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेन्ट एवं लैब अटेंडेंड सामूहिक रूप से दिनांक 13 जनवरी 2023 सेअनिश्चतकालीन धरना/हड़ताल में शामिल रहेंगे और मांगो के पूर्ण होने तक कामबंद हड़ताल में शामिल रहेंगे। आन्दोलन के दौरान मरीजो को होने वाली असुविधा एवं परेशानी के लिए पूर्ण रूप से शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। उनके द्वारा बनाए गए चरणबद्ध आंदोलन कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कर्मी दिनांक 9 जनवरी 2023 को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय पर दिनांक 13 जनवरी 2023 से अनिश्चितकालीन हडताल पर रहेंगे। उनकी अन्य मांगे ,लैब टेक्नीशियन के पद का नाम मेडिकल लैब ऑफिसर / मेडिकल पदनाम परिवर्तन कर टेक्निकल ऑफिसर किया जाए। ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर आज एक ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "