post image

*पहली बार सीतारपटन आऐ जिला पंचायत अध्यक्ष* 

 

 *सीतारपटन वासियों में जागी विकास की किरण  क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास जिला पंचायत अध्यक्ष*  

 *जल्द ही पर्यटन के नक्शे में आयेगा सीतारपटन संजय कुशराम* 

 

मंडला- जिले में पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा सीता रपटन को जिला पंचायत अध्यक्ष दिया भरोसा विगत दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय संजय जी कुशराम जगनाथर पंचायत के धार्मिक स्थल सीता रपटन में स्वागत समारोह में शामिल हुए जिसमें जगनाथर सरपंच मनमोहन तेकाम उपसरपंच गणेश झारिया एवं सदस्यगण रोजगार सहायक कमलेश पटेल दिवारा पंचायत से  सरपंच श्रीमती अनीता सरवटे उपसरपंच मंगल सिंह। मरकाम सचिव रोजगार सहायक सौरभ दुबे एवं बोकर पंचायत के सरपंच संजय तथा अन्य सदस्य बड़ी मात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष की स्वागत के लिए आऐ सभी ने एक सुर में सीता रपटन के सर्वांगीण विकास की बात की जिसमें प्रमुख रुप से पेयजल समस्या आवागमन की समस्या सामुदायिक मंगल भवन की आवश्यकता शौचालय की आवश्यकता स्व

सुरपन नदी में स्टॉप डेम बनाकर वोटिंग की सुविधा अंजनिया क्षेत्र के अनेक एकदिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए मंगल भवन सह कमरा की मांग की गई एवं सभी पर्यटक स्थलों पर सीतारपटन की लघु फिल्म बनाकर एवं फोल्डर बनाकर प्रचारित करने की भी बात निकल कर सामने आई किसी इंजीनियर की टीम के द्वारा क्षेत्र का सर्वे कर भविष्य के हिसाब से विकास का मॉडल बनाने की भी बात जनप्रतिनिधियों ने रखी जिस पर संवेदनशील युवा कुछ कर गुजरने का मंशा रखने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष ने धार्मिक स्थल सीता रपटन का सर्वांगीण विकास की बात एवं सुबह एवं शाम को एक बस इस ओर से नारा देवारा होकर अंजनिया चलाई जाए ।पानी की टंकी शीघ्र वहां बनाई जायेगी। कार्यक्रम में तारेंद्र तिवारी, महेश नंदा,भरत दुबे, कृष्ण कुमार पांडेय,मनोज दुबे,देवेश नंदा, प्रमोद पटेल, अमित पांडे,संजू जोशी ,मधु साहू, गंगा दीन भांवरें, निरोत्तम सिगौतिया, सुमित नंदा,रानू दुबे,महज लाल मरावी,जीतू पटेल समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

 *इनका कहना है* 

 2023 में सीता रपटन जिले के पर्यटन क्षेत्र के रूप में  विकसित होकर सामने आए ऐसा मेरा प्रयास रहेगा 

 *संजय कुशराम अध्यक्ष जिला पंचायत मंडला*

 

हमारी ख़बर को चैनल में देखने के लिए निचे दिए गय लिंक को क्लिक करे।औरhttps://www.youtube.com/@live24mpnews8

रिपोर्ट ✍️आसिफ कुरैशी

मो.7049219407

 

 

profile-image

asif_qurashi


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "