post image

   बरसात शुरू होते ही नारायणगंज ग्राम पंचायत पड़रिया के नाले और नाली थोड़ी सी बारिश के पानी से उफान मारने लगते हैं और यह गंदा पानी लोगों के घरों और सड़कों में भर जाता है जिससे आम नागरिकों को बहुत ही समस्या से जूझना पड़ता है परंतु पंचायत के द्वारा बरसात के पहले से ही कुछ भी इंतजाम नहीं किए जाते हैं ना ही नालियां साफ करवाई जाती है और ना ही इनकी तरफ ध्यान दिया जाता है साफ सफाई का पैसा पंचायत कर्मचारी आराम से डकार जाते हैं और जनता को धोखे में रखते हैं जरा सी बारिश से बड़े नाले और छोटी नालियों का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस जाता है जिससे बीमारी फैलने की आशंका होती है लोग बीमार होते हैं और अस्पताल में अपनी मेहनत की कमाई खफा देते हैं परंतु ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत को इससे कोई सरोकार नहीं है वह अपनी कुंभकर्णी  नींद में अभी भी सो रहे है

 

 

शिकायत करने पर भी नहीं होती साफ़ सफाई

 

ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत में अगर कोई ग्रामीण जाकर शिकायत करता भी है फिर भी उसकी फरियाद उधर के कर्मचारी नहीं सुनते हैं और उनको हमेशा आश्वासन देकर वापस लौटा देते हैं इन अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्राम के इन समस्या से कोई भी सरोकार नहीं है पूरे ग्राम में गंदी नालियों का पानी बह रहा है सड़कों में बह रहा है घरों में घुस रहा है परंतु ग्राम पंचायत इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रही है 

                                         नारायणगंज से आशीष सोनी 

 

 

 

 

 

 

 

 

profile-image

ashish_soni


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "