post image

जिले के कई हिस्सों आसमानी बिजली गिरने से 2 को मौत, 12 लोग घायल; तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश ने बदला मौसम सिवनी 

समाचार--सिवनी के मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद शुक्रवार शाम जिले के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई है। वहीं शाम अलग-अलग जगह पर आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। आंधी तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इसके चलते जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटों तक बिजली सप्लाई बंद रही। वहीं एकाएक हुई बारिश से खेत खलियान व घरों में सूखने के लिए फसल व अनाज पानी में भीग गया। बरघाट क्षेत्र में चार स्थानों पर बिजली गिरने के समाचार मिले हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। 12 अन्य घायलों का उपचार बरघाट अस्पताल में जारी है। घायलों को देखने बरघाट तहसीलदार अमित रिनाहिते अस्पताल पहुंचे। इधर बंडोल थाना क्षेत्र के सापापार गांव में शुक्रवार शाम आसमानी बिजली गिरने से भाई के साथ खेत गए 16 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। घटना के दौरान छात्र गौरव अपने भाई के साथ खेत में चल रही भूसा मशीन का काम देखने गया था।

खेत से लौट रहे 8 लोगों पर गिरी बिजली

बरघाट थाना क्षेत्र के साल्हेकलां गांव में खेत से गेहूं की फसल की कटाई कर लौट रहे 8 लोगों के समूह पर शाम को आसमानी बिजली गिर गई। इसमें दीपचंद पुत्र जियालाल बोपचे (58) साल्हेकलां निवासी की मौत हो गई। वहीं साल्हेगांव निवासी गोविंद पुत्र कवरलाल यादव (46), जयदलाल पुत्र राजेंद्र यादव (28), सुनीता पति मानसिंह इनवाती (35), सुनील पुत्र परसादीलाल बरमैया (37), सूरजकली पति मानसिंह इनवाती (39), दर्शन पुत्र संतलाल बरमैया (40), संजय पुत्र परसारीलाल (32) शामिल है। वहीं टिकारी गांव में बिजली की गरज चमक से एक महिला शांति पति कंचनलाल बरमैया (60) घायल हो गई। आष्टा में आसमानी बिजली गिरने से एक अन्य घायल हो गई। जबकि धारनाखुर्द गांव के एक घर में बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि इसमें मौजूद तीन लोग घायल हो गए। हालांकि तीनों की हालत सामान्य बताई जा रही हैं।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "