post image

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति एवं संत रविदास स्वरोजगार योजना के आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित-- शिक्षित बेरोजगारों के लिए स्वर्णिम योजना

1

न्यूजरूम समाचार मंडला-- महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डला से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोज़गार से जोड़ने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में विनिमार्ण हेतु 50 हजार से 50 लाख तक सेवा, खुदरा व्यवसाय हेतु 50 हजार से 25 लाख तक का ऋण प्रकरणों का आवेदन समस्त पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं जिसमें वित्तीय सहायता 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि प्रतिपूर्ति के रूप में त्रैमासिक आधार पर प्रदान कि जाएगी। 

पात्रता--आवेदक को 8वी कक्षा उतीर्ण, 18 से 45 आयु वर्ग के हो तथा जिनकी परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रू से कम हो वो पात्र हैं। जैसे- मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, कोटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आवश्यक लायसेन्स व अन्य दस्तावेज। अब आवेदकों को विनिर्माण उद्योग स्थापना के लिए 50 हजार से 50 लाख तक तथा सेवा एवं खुदरा व्यवसाय इकाई के लिए 50 हजार से 25 लाख तक बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। योजना में 3 प्रतिशत त्रैमासिक दर 7 वर्ष तक की अवधि हेतु ब्याज अनुदान एवं सीजीटीएमएसई गारंटी शुल्क 7 वर्ष तक प्रतिपूर्ति के रूप में देय है।

2

संत रविदास स्वरोजगार योजना

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जिला, मण्डला में संचालित योजना जिसमें केवल अनुसूचित जाति वर्ग हेतु संत रविदास स्वरोजगार योजना में जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में विनिमार्ण हेतु 1 लाख से 50 लाख तक सेवा, खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख तक का ऋण प्रकरणों का आवेदन समस्त पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं जिसमें वित्तीय सहायता 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि अधिकतम 7 वर्षों तक नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर दिया जायेगा एवं म0प्र0 शासन द्वारा गांरटी फीस देय होगी। 

पात्रता--आवेदक को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, 18-40 वर्ष आयु, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो एवं 18 से 55 वर्ष के आयु वाले बेरोजगार युवक, युवतियां 10 हजार से 1 लाख तक की स्वरोजगार स्थापित करने हेतु डॉ0 भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डला, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जिला मण्डला एवं बैंकों से किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालीन समय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "