post image

नारायणगंज जनपद तहसील के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में धांधली का कारोबार चरम सीमा पर है

सेंट्रल बैंक द्वारा संचालित की उसकी सेवाएं हर गांव में संचालित होनी चाहिए परंतु बैंक मैनेजर के सहयोग के चलते यह सेवाएं सिर्फ नारायणगंज नगर में उपलब्ध हो रही हैं

 

जनपद नारायणगंज की जनता हो रही परेशान

 

नारायणगंज क्षेत्र में खुले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कियोस्क ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्धारित किए गए हैं परंतु यह कियोस्क नारायणगंज नगर में ही संचालित हो रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक नारायणगंज किराया लगा कर आ रहे हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है

 

कमीशन खोरी अपनी चरम सीमा पर

 

सेंट्रल बैंक में अगर किसी का खाता अगर बंद हो गया हो या फिर केवाईसी करवानी हो तो सामने बैठे दुकानदारों ग्रामीणों से 100- ₹200 ज्यादा एवज में ऐड कर उनसे अपना कमीशन निकालकर सेंट्रल बैंक के बैठे हुए मैनेजर एवं अधिकारियों को फायदा पहुंचाते हैं और ग्रामीण परेशान होते हैं उन्हें 100₹ 200 ज्यादा देकर अपना काम निकलवाते हैं बैंक की चल रही है धांधली पर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है

 

बैंक में पैसा निकासी के लिए महिला पुरुष की लगती है एक ही लाइन

 

बैंकों में पैसा निकासी एवम् जमा करने के लिए 2 लाइन लगती है महिला और पुरुष की अलग अलग लाइन होती है परंतु सेंट्रल बैंक नारायणगंज में 1 ही लाइन में लगती है जिसमें पुरुष महिला एक साथ लाइन में खड़े होते हैं और केस काउंटर से पैसा निकलते और जमा करते हैं ।जिससे महिलाओं के साथ अभद्र व्योहार होने आशंका हमेशा बनी हुई है ।

 

केसीसी और लोन के चक्कर में भटक रहे कृषक भाई

 

सेंट्रल बैंक से केसीसी करवाने और लोन लेने के लिए कृषक बंधु भटक रहे हैं और बाहर बैठे दुकानदार बैंक के द्वारा दलाली कर रहे हैं दलाली में लाख रुपए से हजारों रुपए आराम से कमा रहे हैं और कृषक भाई लाख से हजारों रुपए देकर भी लोन के लिए भटक रहे हैं परंतु इन पर कोई कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद हैं ।

profile-image

ashish_soni


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "