post image

मंडला जिला चिकित्सालय का कलेक्टर ने किया सघन निरीक्षण--चिकित्सकों, मरीजों एवं उनके परिजनों से लिया सुविधाओं का फीडबैक

1

न्यूजरूम समाचार मंडला 10 अप्रैल--कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने 10 अप्रैल के अपरान्ह में जिला चिकित्सालय का औचक एवं सघन निरीक्षण किया। लगभग 2 घंटे से ज्यादा चले इस निरीक्षण में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के लगभग प्रत्येक कक्ष एवं वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

2उन्हांेने ओपीडी, औषधि कक्ष, सीटी स्केन कक्ष, ब्लडबैंक, लैब, डायलिसिस यूनिट, शिशु वार्ड, गर्भवती महिला वार्ड, शिशु गहन चिकित्सा वार्ड सहित उपलब्ध व्यवस्थाओं का विस्तृत मुआयना किया। डॉ. सिडाना ने सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में नियमित सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा वातानुकूलन की व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने मरीजों के परिजनों के लिए बैठने एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के संबंधित विभागों के चिकित्सक उपस्थित थे।

3

सुविधाओं का लिया विस्तृत फीडबैक

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिला चिकित्सालय के अपने निरीक्षण के दौरान सोनोग्राफी कक्ष, महिला वार्ड की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्हांेने ड्यूटीरत महिला डॉक्टर तथा स्टॉफ से भर्ती महिला मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्हांेने ड्यूटीरत डॉक्टरों से जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के सुझावों पर भी चर्चा की।

4

साथ ही मरीजों एवं उनके परिजनों से भी जिला चिकित्सालय से मिल रही सुविधाओं जैसे- दवाईयां, जरूरी जांच, खानपान आदि के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन, जननी एक्सप्रेस, अनमोल पोर्टल, हाईरिस्क प्रेग्नेंसी, मातृ मृत्यु दर सहित विभिन्न बिन्दुओं पर बात करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली तथा गहन शिशु चिकित्सा युनिट की सुविधाएं भी देखी। उन्होंने शिशु रोग विशेषज्ञों से बच्चों के लिए जरूरी दवाईयां, उपकरण, संक्रमण स्तर, रेफर सिस्टम आदि प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सक नवजात शिशुओं की जान बचाने हरसंभव एवं संवेदनशीलता के साथ कोशिश करें।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "