post image

 

नारायणगंज

 

देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल योजना चला रही है और जिला मंडला के जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम सिकोसी में चल रहे नल जल पानी टंकी निर्माण कार्य का मामला है में नल जल कार्य निर्माण चालू है लेकिन अधिकारी व इंजीनियर निरीक्षण नही करने के चलते ठेकेदार धड़ल्ले से लाखों की लागत से नल जल योजना निर्माण कार्य को गुडवत्ताहीन कार्य करवाया जा रहा है । अधिकारियों के निर्माण कार्य के समय निरीक्षण नही होने के चलते ठेकेदार निर्माण कार्य में अनियमिता बरती जा रही और गुडवत्ताहीन कार्य को करवाया जा रहा है । यह मामला नल जल योजना निर्माण कार्य के लिए छड़ (सरिया) डाले की कमी की जा रही है,नल जल निर्माण में स्टिमेट के अनुसार सीमेंट ओर सरिया नही ड़ालकर निर्माण कार्य किया जा रहा है । ग्रामवासियों के कहने पर भी गुणवत्ता हीन कार्यो को करवाया जा रहा है ,वही निर्माणधिन पानी टंकी में पानी से तराई न पानी डाला जा रहा है । कहा जाता है कि निर्माण कार्य के कुछ दौरान पानी डाली गई है । कहा जाता है कि जब पानी टंकी के प्लंथ रखते समय भी कोई तराई न लोहा सरिया में नींव में 8 एम एम के सरिया से प्लंथ कर दिया गया और न ही तराई की गई है इसके चलते प्लंथ में दरारें आने लगी है दरारे छुपाने के लिए सीमेंट लगा कर लीपा पोती किया जा रही है । सही मापदंड छोड़ अपने हिसाब से मनमानी करते हुए कम एमम के लोहा सरिया लगा कर बनाई जा रही है । निर्माण कार्य स्थल में जिसका किसी भी प्रकार का बोर्ड नहीं है और न लागत की राशि प्रदर्शित की जा रही है । कहा जा रहा है कि जिमेदार अधिकारी और इंजीनियर निर्माण कार्य का निरीक्षण नहीं करने से ठेकेदार के हौंसले बुलंद होते जा रहे है और गुडवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है ।

*सारे नियमों के धज्जिया उड़ाते हुए नल जल निर्माण कार्य*

 

नल जल पानी टंकी निर्माण कार्य में होने वाली कार्य मे न तो सरिया ऊपर लेंटर में पूरी आठ एमम के सरिया डाला जा रहा है 10 एम एम के सरिया कोई उपयोग ही नही नींव से लेकर लेंटर तक 8 एम एम की सरिया डाला गया है न तो सही सीमेंट का बेस किया जा रहा है । सारे नियमों का धज्जियां उडाते हुए नल जल पानी टंकी निर्माण कार्य जारी है । इस पानी टंकी निर्माण की गुणवत्ता पर सवालों खड़ा हो रहा है । वही जिस अधिकारी कर्मचारी को इस महत्वपूर्ण कार्य की मांटिनरिंग की जिमेदारी दी गई है वे भी अपने कर्तव्य के प्रति जिमेदारी गंभीर नजर नही आ रहे है । कहीं ऐसा तो नही इस अधिकारी की रेख देख में पानी टंकी निर्माण कार्य में कमींशन का खेल चल रहा हो और तो और निर्माण कार्य स्थल में किसी भी प्रकार के सूचना बोर्ड नही लगाया गया है जबकि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गए है कि निर्माण कार्य स्थल पर कार्य प्रारंभ होने से पहले नागरिक सूचना बोर्ड लगाया जाए ताकि आम जनता को पता चल सके कि शासन द्वारा किस काम के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ।

profile-image

ashish_soni


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "