post image

*यूरिया की किल्लत से किसान परेशान* 

नैनपुर । वर्तमान समय पर किसानों के द्वारा गेहूँ में पानी चलाया जा रहा है। किसानों को यूरिया खाद की आवश्‍यकता है,परन्‍तु  किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है । यूरिया खाद की कमी से किसान चिंतित है एवं परेशान है।किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यूरिया खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं,लेकिन खाद नहीं मिल रही है । किसानों के गेहूँ की फसल पाला में आ चुकी है खाद डालना अति आवश्यक है । किसानों का कहना है कि अधिकारियों और सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि किसानों को समय-समय पर यूरिया खाद उपलब्‍ध करवाएं लेकिन सभी आंखें बंद किए हुए बैठे हैं । किसानों की चिंता करने वाला कोई नहीं है । 

 

इनका कहना 

अभी एक गाडी खाद आई है नैनपुर संवेदन शील जगह होने के कारण कल से ०५ – ०५ बोरी यूरिया नगद में  डबल लॉक कनौजिया टोला से वितरण किया जाएगा । 

रमेश मरकाम केन्‍द्र प्रभारी 

म0 प्र0 राज्‍य सहकारी विपणन संघ नैनपुर

profile-image

dc_goutam


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "