post image

भारत में जल्द आ रही है कोरोना की चौथी लहर-- भारत में इस महीने आएगी कोविड-19 की चौथी लहर, इन 2 लक्षणों पर रखें पैनी नजर!

 

 समाचार--दुनिया में कोविड-19 का प्रकोप एक बार फिर से फैल रहा है और इसके पीछे डेल्टाक्रॉन वैरिएंट नहीं है. बल्कि ओमिक्रॉन सब वैरिएंट बीए.2  को इसका कारण बताया जा रहा है. ओमिक्रॉन सब वैरिएंट के मामले बढ़ने पर भारत में भी चौथी लहर को लेकर शंकाएं पैदा हो गई है. जिसके बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री और आईआईटी कानपुर ने अगस्त का समय बताया है. वहीं, एक्सपर्ट ने ओमिक्रॉन सब वैरिएंट के 2 लक्षणों को मुख्य बताया है.

 

अगस्त में आएगी कोरोना की चौथी लहर 

दुनिया में कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने शू्न्य काल के दौरान बताया कि भारत को अलर्ट पर रहने की जरूरत है. क्योंकि, अगस्त में कोविड-19 की चौथी लहर का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने अपने बयान के पीछे आईआईटी कानपुर द्वारा मैथमेटिकल मॉडल को आधार बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमें इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम पहले ही बहुत बड़े स्तर पर हुए कोरोना टीकाकरण के जरिए इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग कर चुके हैं. अभी तक लोगों को भारत में चौथी लहर के लिए डेल्टाक्रॉन का डर लग रहा था.

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "

Comments


profile-image
आदर्श

कौन से दो लक्षण