post image

अंजनिया में शासकीय जमीन पर, झोपड़ी और मकान बनाकर किया गया था कब्जा 

राजस्व, पुलिस पंचायत विभाग ने दलबल के साथ पहुंच, बुधवार को की बड़ी कार्रवाई!

बुलडोजर चलाकर बेश कीमती शासकीय जमीन को कराया मुक्त!

 विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का फायदा उठाकर बिछिया विकासखंड के ई ग्राम पंचायत अंजनिया के पंचवन वार्ड के पीछे  शासकीय जमीन पर एक दर्जन से  अधिक लोगों के द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर झोपड़ी और मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया था जिसे नामजद कार्यवाही करते हुए बुधवार को अंजनिया न्यायालय उप तहसील राजस्व विभाग ,स्थानीय ग्राम पंचायत अमला और पुलिस विभाग नें शासकीय जमीन पर पहुच अबैध कब्ज पर प्रशासनिक बुलडोजर चलाकर जमीन को मुक्त कराया हैl बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का जमकर फायदा उठाकर यहां अक्टूबर माह में  लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया थाl जिसमें यह मामला को स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम की ग्राम पंचायत पर सभा पर पहुंच रखा था जहाँ लोगों के द्वारा किए गए अवैध कब्जो पर नामजद सहित ग्राम पंचायत नें राजस्व विभाग को आवेदन के माध्यम से बतलाया थाl तब जाकर बुधवार को विभागीय आदेश के बाद यहां बड़ी कार्रवाई की गई हैl

ये प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

  कार्यवाही  के दौरान कानूनी तौर पर किसी अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए चौकी अंजनिया थाना बम्हनी का स्टॉफ़, भारी तादाद पर महिला पुलिस बल, राजस्व विभाग का पटवारी कोटवार वर्ग, स्वास्थ्य विभाग,और स्थानीय प्रशासनिक पंचायत अमला के अलावा ए एस आई, एस आई, टी आई मौके पर मौजूद थे  l

राजस्व विभाग नें एक माह का समय देकर दी थी नोटिस

अतिक्रमणधारियों को शा.जमीन से कब्जा हटाने को लेकर यहां राजस्व विभाग नें एक माह का समय देकर नामजद लोगों को सात दिन और दूसरी तीन दिन की नोटिस दी थी जिसमें उन्हें स्वयं कब्जा हटाने को कहा गया था  लेकिन अतिक्रमणधारी ने नोटिस का कुछ भी जवाब नहीं दिया इसके बाद कार्यवाही के एक-दो दिन पहले राजस्व विभाग ने ग्राम पर मुनादी करवाई और बुधवार को कार्रवाई करने की बात कही l प्रशासनिक अमला  कार्यवाही के दौरान घरों के सामान को बाहर निकलवाया और फिर बुलडोजर चलाया l

पूजा उइके नायब तहसीलदार अंजनिया

 बीते दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान अक्टूबर माह पर अंजनिया पर किए गए 16 17 लोगों के द्वारा अवैध कब्जा पर बुधवार को विभागीय आदेश के बाद कार्रवाई की गई है..  यदि और भी अंजनिया पर अतिक्रमणकारी है तो उनकी जांच कर कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

निशांत पटेल 

9826613942

 

 

profile-image


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "