post image

ज्ञान ज्योति स्कूल नैनपुर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित नैनपुर विकास समिति द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल

1

न्यूज़रूम समाचार नैनपुर-- नैनपुर का वार्षिक परीक्षा परिणाम दिनाँक 28 मार्च 2023 को आज प्रातः समिति की उपस्थिति में घोषित किया गया। जिसमें शाला के कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्तर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों के अभिभावकों द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया । पूर्व प्राथमिक स्तर पर कक्षा नर्सरी से प्रथम छात्रा मनीषा कटियार पिता श्री सुदर्शन कटियार ने 99.92% प्राथमिक स्तर से आदर्श गायग्वाल पिता श्री रघुवीर गायग्वाल ने 99.08% माध्यमिक स्तर से रोहन नागपाल पिता श्री अमित कुमार नागपाल ने 92.9% हाईस्कूल स्तर से अनुष्का अग्रवाल पिता श्री जयप्रकाश अग्रवाल ने 95.8% एवं हायर सेकेण्डरी स्तर से प्रेक्षा राजपूत पिता श्री प्रमोद सिंह राजपूत 96% अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया ।

2

सत्र 2022-23 में विद्यालय के छात्र जिन्होने वर्तमान में निम्न उपलब्धियाँ अर्जित की, जिन्हे नैनपुर विकास समिति द्वारा सम्मानित कर बधाई दी-

1. अनुज चौहान पिता श्री संतोष चौहान (MBBS)

2. स्मृति चौहान पिता श्री संतोष चौहान (MBBS)

3. नंदिनी सोनी पिता श्री मनीष सोनी (C.A.)

4. अक्षत जैन पिता श्री नरेश जैन (C.A.)

5. यश खत्री पिता श्री जितेन्द्र खत्री (C.A.)

6. एस. मयूर अय्यर पिता श्री एस. एन. अय्यर (R.B.I.)

7. प्रखर जायसवाल पिता श्री एम. एम. जायसवाल (RLY ) 8. साकेत ठाकुर पिता श्री डी. आर. ठाकुर (P. W.D)

9. अंशिता दीक्षित पिता श्री अशोक दीक्षित (S.B.I.) 10. आकाश कोटवानी पिता श्री रामगोपाल कोटवानी (J.E. III Rank)

संस्था के सचिव श्री बेनीश्याम खण्डेलवाल जी ने शाला की वार्षिक उपलब्धियों को बताते हुये कहा कि नया सत्र जो आगामी 4 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो रहा है. इसमें प्रथम दिवस से ही अपनी उपस्थिति एवं पढ़ाई में अनुशासन रखने पर जोर दिया। ज्ञात हो कि नैनपुर विकास समिति द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा दसवीं और बारहवीं में मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 50 हजार रूपये एवं जिला प्रावीण्य सूची में 10 हजार रूपये की राशि दी जाती है। इसी क्रम में कक्षा पाँचवी और आठवी में प्रावीण्य सूची में आने वाले बच्चों को सचिव महोदय जी ने 5 हजार रूपये पुरस्कार राशि की घोषणा की। समारोह के अंत में समिति के सभी सदस्यों, शाला प्राचार्या श्रीमति एल. आर. शील एवं सभी शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की और निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।

3

नैनपुर से अनिल जांगड़े की रिपोर्ट

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "