post image

पंजीयन के लिए शेष किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 

 मण्डला 25 अक्टूबर 2021

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा खरीदी हेतु जिले के 12 केन्द्रों के 1239 किसानों का पंजीयन 26 अक्टूबर की सायं 5 बजे तक किया जा सकेगा। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा जिले से भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर मण्डला सहित प्रदेष के 13 जिलों को शेष किसानों के पंजीयन के लिये विषेष अनुमति प्रदान की गई है जिसमें मंडला जिले के 12 केन्द्रों के 1239 किसान शेष हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पंजीयन से छूटे किसानों में आ.जा.से.सह.समिति नारायणगंज के अंतर्गत 5, आ.जा.से.सह.समिति खलौड़ी के अंतर्गत 650, आ.जा.से.सह.समिति अंजनिया के अंतर्गत 20, आ.जा.से.सह.समिति ककैया के अंतर्गत 10, आ.जा.से.सह.समिति मोहगांव के अंतर्गत 20, आ.जा.से.सह.समिति मुनू के अंतर्गत 30, आ.जा.से.सह.समिति घुघरी के अंतर्गत 10, आ.जा.से.सह.समिति दानीटोला के अंतर्गत 450, आ.जा.से.सह.समिति चाबी के अंतर्गत 25,आ.जा.से.सह.समिति सिंगारपुर के अंतर्गत 5, विपणन सहकारी समिति नैनपुर के अंतर्गत 4 तथा विपणन सहकारी समिति बिछिया केअंतर्गत 10 किसान शामिल हैं।

profile-image


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "