post image

लघोरी प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर मंडला जिले की बालिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया-- गुजरात के वडोदरा में हुआ खेल आयोजन

1

न्यूजरूम समाचार नैनपुर मंडला --तृतीय नेशनल ओपन पिट्टू लघोरी प्रतियोगिता बड़ोदरा गुजरात में मंडला जिले के बालिका  प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल चैम्पियन हुए वही बालको ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले एवम प्रदेश का नाम रोशन किया कोच डी एस ठाकुर जी के मार्ग दर्शन पर बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया टीम मे सशाकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीवाडा चिरईडोंगरी सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास सालीवाडा छात्र थे जीत की खुशी में ग्राम पंचायत रमपुरी में स्वागत वंदन अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मंडला विधायक श्री मान देवसिंह सैयाम जी जिला पंचायत सदस्य शालनी प्रभात साहू जी जनपथ सदस्य लालजू मार्सकोले जी समाज सेवी  वंदना टेकामजी एवम ग्राम पंचायत सरपंच सभी सदस्य इनवाती परिवार, प्रसानिक आमला तहसीलदार नैनपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एम सोलंकी जी ने अपना अमूल्य समय निकाले।

2

जिससे आदिवासी बहुल क्षेत्रों के खिलाडी प्रसन्न हुए आयोजन में छात्रावास अधीक्षक एच आर इनवाती ग्राम रामपुरी के पटेल वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र यादव जी युवा एकता संगठन से हेमंत,सुनील, उमेश, राजा साहू माखन, चंद्रेश साहू और सभी सदस्य ने कार्यक्रम में महती भूमिका निभाई। पूरे ग्रामवासी में उत्साह का माहौल था क्योंकि ग्राम से बालक टीम में अंकित इनवाती और पोसक ग्राम तुम्रीटोला बालिका ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। कोच के डी बैरागी जी अवध पटेल जी चौरसिया जी भी मौजूद थे

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "