post image

न्यूज़रूम समाचार

रविवार रात आई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, 2665 नए केस मिले हैं। भोपाल में 2128 नए केस मिले हैं और एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये बात खुद उन्होंने ट्वीट कर बताई। इसके अलावा रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी संक्रमित हो गए हैं।

 

ग्वालियर में 459 संक्रमित मिले। इनमें सिंधिया समर्थक व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, JAH की HOD यशोधरा गौर और जिला पंचायत CEO IAS आशीष तिवारी की पत्नी संक्रमित मिली हैं। एक दिन पहले ग्वालियर में 652 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। SDM झांसी रोड CB प्रसाद भी पॉजिटिव आए थे। जबलपुर में 910 नए केस मिले। सागर में 264 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, छिंदवाड़ा में 124 और गुना में 41 नए मामले सामने आए हैं। रीवा में 118 नए केस मिले।

 

मध्यप्रदेश के 52 जिलों में रविवार को कुल 11,253 नए कोरोना केस मिले। साथ ही 8 मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। इंदौर-भोपाल में 2-2, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई। एक्टिव केस की संख्या 67,136 पहुंच गई है। इसके अलावा 5497 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में 1118 संक्रमित/संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 142 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

 

भोपाल में 24 घंटे में कोरोना के 1910 नए मामले सामने आए। हमीदिया अस्पताल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। कोरोना से पूर्व मुख्य सचिव आर परशुराम भी संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में 103 बच्चे भी शामिल हैं। 21 डॉक्टर पॉजिटिव हुए। कोरोना से हमीदिया अस्पताल में जिन दो मरीजों की मौत हुईं, इनमें से एक 7 जनवरी को यहां भर्ती हुए थे। उनकी उम्र 56 साल है, जबकि दूसरी मौत 55 साल के व्यक्ति की है जो 15 जनवरी को भर्ती हुए थे।

 

इंदौर में 3372 नए मरीज मिले। दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। संक्रमण की दर 27.09 फीसदी पर पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार 183 हो गई है। 98% से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं। सभी की स्थिति सामान्य है।

 

जितेंद्र भलावी

7049200695

profile-image

jitendra_bhalavi


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "