post image

नैनपुर एसडीएम प्रियंका वर्मा ने किसानों के खेत पहुंच किया मुआयना-- जल्द ही ओलावृष्टि मुआवजे के मामले सुलझाए जाएंगे

न्यूज़रूम-- समाचार नैनपुर -- गत दिवस care1st को जहां नैनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों में ही तबाही देखने को आ रही है वहीं किसान आम कमीशन इसको लेकर बहुत चिंतित है और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहा है किसी कार्यक्रम में नैनपुर विकास खंड के ग्राम पिंडरई, घंटेरी, पौड़ी, रैवाडा, सालीवाडा, छतरवाडा, हीरापुर, मके, निवारी, समनापुर, अलीपुर, ओहानी, अडया सहित नैनपुर में बीते दिन 24 फरवरी को हवा तुफांन के साथ ओलावृष्टि हुई है। जिसमें करीब 50 पर्सेट के  ऊपर  फसल को नुकसान होना बताया जा रहा है। जिसका मुआयना करने एसडीएम सुश्री प्रियंका वर्मा, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी कोटवार किसानों के खेत पहुंचे और पंचनामा बनाया गया उपस्थित किसानों ने गेहूं चना, सब्जी की फसल को नुकसान होना बताया है जिसका बीमा और नुकसान मुआवजा दिलाने अपील की है। एसडीएम ने सभी पटवारियों को नुकसान का सही आकलन कर रिपोर्ट पंचनामा बनाकर जल्द से जल्द कार्यालय में देने आदेश दिया है। चोरी के मामले में जिला कलेक्टर की बहुत कम हुई है और मामले में नजर बनाई हुई है।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "