post image

अब मोबाइल ऐप से घर बैठे अपनी कृषि उपज का विक्रय कर सकेगें कृषक--म.प्र. शासन एवं मंडी बोर्ड ने दी कृषकों को बड़ी सौगात

न्यूजरूम समाचार मण्डला --मध्यप्रदेश शासन एवं मंडी बोर्ड द्वारा कृषकों को बड़ी सौगात कृषि उपज विवरण के क्षेत्र में अभिनव कदम उठाते हुए मोबाइल ऐप के माध्यम से कृषि उपज विक्रय को सुविधा प्रदान की गई है। मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि शासन की इस सुविधा के तहत कृषकों को सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर एमपी फॉर्म गेट मोबाइल ऐप इंस्टॉल करना होगा। ऐप के माध्यम से कृषक बंधु अपने पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण कर सकेंगें। यह एक फसल विक्रय की सुविधा के लिए शासन द्वारा बनाया गया है जिसमें कृषक बंधु कृषि उपज के संबंध में मंडी फसल ग्रेड, किस्म, मात्रा एवं भाव की जानकारी दर्ज कर सकते हैं। कृषकों के द्वारा अंकित की गई समस्त जानकारियां चयनित मंडी के व्यापारियों को प्राप्त हो जाएगी एवं ऐप पर प्रदर्शित होगी। व्यापारी द्वारा फसल की जानकारी एवं बाजार की स्थिति के अनुसार दरें ऑनलाइन दर्ज की जाएंगी, जो कृषक के एंड्रॉयड मोबाइल पर फॉर्म गेट ऐप में ऑनलाइन प्रदर्शित होगी। व्यापारी द्वारा प्रस्तुत दरों में उच्चतम दर पर कृषक द्वारा अपनी सहमति ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करने पर संबधित व्यापारियों को ऐप से मैसेज प्राप्त होगा जिसके उपरांत आपसी सहमति के आधार पर चयनित स्थान पर कृषि उपज का तौल कार्य हो सकेगा। ऐप पर दर्ज होने के बाद ऑनलाइन सौदा पत्रक एवं भुगतान पत्रक जारी किया जाएगा। शासन एवं मंडी के नियम अनुसार नगद अथवा बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। इस प्रकार कृषक बंधु इस मोबाइल ऐप के माध्यम से मंडी में जाए बिना अपने घर पर गोदाम, खलिहान से भी अपनी कृषि उपज का विक्रय कर सकते हैं। मंडी सचिव ने समस्त कृषक बंधुओं से अपील की है कि राज्य शासन एवं मंडी बोर्ड की इस अभिनव पहल का लाभ उठाते हुए अपने एंड्रॉयड मोबाइल में एमपी फॉर्म गेट ऐप इंस्टॉल करें जिससे सभी लाभान्वित हो सकें।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "