post image

मण्डला 5 सितम्बर 2022 नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के दौरान अभ्यर्थियों/अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रारंभ किए जाने वाले सभाएं एवं रैली आयोजित करने के लिए स्थान, समय की अनुमति प्रदान करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह द्वारा निकायवार अधिकारी अधिकृत किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार नगरीय निकाय मंडला के लिए एसडीएम मंडला, नैनपुर के लिए एसडीएम नैनपुर, निवास के लिए एसडीएम निवास, बिछिया के लिए एसडीएम बिछिया तथा बम्हनी के लिए तहसीलदार मंडला को अधिकृत किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक स्थान के लिए दो अभ्यर्थी/अन्य व्यक्तियों द्वारों सभाएं आयोजित करने के लिए अनुमति के लिए आवेदन किए जाने की दशा में प्रथम आवेदक को पहिले एवं बाद में आवेदन प्रस्तुत करने वाले को बाद में अनुमति प्रदान की जाए। जिस स्थल पर सभा या रैली का आयोजन प्रस्तावित है, उस स्थल के क्षेत्राधिकारी के तहसीलदार/नायब तहसीलदार तथा थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी के प्रतिवेदन के बाद ही अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा अनुमति दी जायेगी।

राहुल चौकसे की रिपोर्ट

Mo.9407386464 

Mo.9407186464

profile-image

rahul_chouksey


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "