post image

अनुसूचित जनजाति वर्ग में यथावत शामिल करने पनका,पनिका संघर्ष समिति ने भेंट की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से दिल्ली में

न्यूजरूम समाचार मंडला/पनका,पनिका जाति पर  लगे क्षेत्रीय बंधन को हटाकर पहले की तरह यथावत अनुसूचित जनजाति वर्ग में रखे जाने को लेकर बावन वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा कराने पनका,पनिका संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली पहुंचकर अनुसूचित जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा से भेंट कर मांग और मांग से संबंधित अब तक हुई कार्यवाही की फाइल सौंपा है। पनका,पनिका समाज से पी.डी.खैरवार ने आगे बताया है,कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लाखों पनका,पनिका जाति समुदाय की ओर से संघर्ष समिति ने अनुसूचित जनजाति केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से 6 जनवरी को सुबह सुबह दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर मांग से संबंधित फाइल सौपकर जल्द ही मांग पूरी करने का आग्रह किया है‌।जिस पर मंत्री जी ने प्रक्रिया में आ रही कमेवेशी को पूरी कराकर अन्य पिछड़ा वर्ग से अनुसूचित जनजाति वर्ग में यथावत रखे जाने का आस्वासन दिया है।इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री के द्वारा  विशेष चिंता के साथ वर्षों से लंबित मांग पर जल्द ही कार्यवाही के लिए मध्यप्रदेश सरकार के संबंधित विभाग को आनन फानन में निर्देश भी दिए गए हैं। जिसकी  सूचना राज्य सरकार के संबंधित विभाग से समिति को फोन से प्राप्त हुई है। राज्य सरकार के संबंधित विभाग ने आवश्यक फाइल की भी मांग समिति से की है।इस समाचार को पाकर अन्य पिछड़ा वर्ग का दंश भुगतते आ रहे संपूर्ण मध्यप्रदेश के  पनका,पनिका समुदाय के बीच यथावत अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल होकर विकास का लाभ लेने की आशा जाग गई है। पनका,पनिका संघर्ष समिति ने समस्त स्वजातीय समुदाय से अपील की है,कि जाति की संख्या,जीवन स्तर,शिक्षा,रहनसहन आदि से संबंधित सर्वे  जिस क्षेत्र से जमा नहीं हुआ है,जे.डी.पिटनिया के मोबाइल नंबर 8889212745.पर संपर्क कर एक सप्ताह के भीतर जमा कर दें।ताकि सरकारों को जमा की जाने वाली फाइल में सप्लीमेंट्री फाइल बनाकर संलग्न किया जा सके। भेंट करने वाले प्रतिनिधि मंडल में जे.डी.पिटनिया,अजय पड़वार,तुलसीराम पड़वार,बब्बू दास मोंगरे, दर्शनी बाई,रिंकी बाई और फूलवती बाई  सामिल रहे‌।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "