post image

 

चौकी हिरदेनगर क्षेत्र ग्राम औघटस्खपरी में दिनदहाडे अपने सास की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 दिनांक 03/07/2021 के करीबन दोपहर 1.00 औखटखपरी मे दामाद शक्ति सिंह ठाकुर ने अपने घर आये सास उर्मिला जंघेला की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दिया था कि सूचना वरिष्ठ अधिकारी व कंट्रोल रूम को दिया जाकर चौकी हिरदेनगर पुलिस व थाना महाराजपुर पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंचकर मर्ग कायमी व 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था , मौके पर एसडीओपी मंडला, थाना प्रभारी महाराजपुर अपने टीम के साथ उपस्थित थे, एफएसएल प्रभारी श्री प्रभाकर शर्मा एवं टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया गया , एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संग्रह करने विवेवक को निर्देश दिये गये। मौके की कार्यवाही के बाद मृतिका उर्मिला जंघेला के शव को मंडला अस्पताल से पीएम करवाया जाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजन को दिया गया। आरोपी शक्ति सिंह ठाकुर वारदात के बाद मौके से फरार हो गया थाथा। मामले में फरार आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक मंडला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुर के नेतृत्व में पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर लगातार संभावित क्षेत्रो मे विश्वसनीय मुखबिर मामुर कर आरोपी की तलाश पतारसी की जा रही थी तभी दिनांक 04/07/21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी शक्ति सिंह गांव औखटखपरी के पास घुम रहा है प्राप्त सूचना पर चौकी प्रभारी हिरदेनगर एवं हमराह स्टाफ लेकर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी शक्ति सिंह ठाकुर पिता कुंजन सिंह ठाकुर उम्र 31 साल निवासी औखटखपरी को जुर्म करना स्वीकारने पर से गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त औजार कुल्हाडी को आरोपी के निशादेही पर उसके घर से जब्त किया गया।

Sal

shakti thakur

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका:-  एसडीओपी मंडला, श्री अश्वनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर, कार्यवाहक निरीक्षक किशोर बामनकर चौकी प्रभारी हिरदेनगर कामेश धुमकेती , सउनि सुरेश विजयवार , सउनि रामकृष्ण बघेल , सउनि महंत धुर्वे , प्रआर , भगवानी मसराम , सलगुराम घावडे , सतीश पटेल , जितेंद्र मर्सकोले , आर , विवेक दुबे , अंशु तेकाम , रमेश , सचिन , डालेंद्र , म.आर . पुष्पलता मरकाम , हेमा उसके की भूमिका रहीं।

 

profile-image

rahul_chouksey


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "