post image

पुलिस हत्याआरोपियों ने एसआई की पिस्टल छीनकर, किया भागने का प्रयास-- पुलिस ने चेतावनी के बाद आरोपियों का किया शॉर्ट एनकाउंटर

न्यूज़रूम समाचार गुना --विगत दिनांक 13-14 मई 2022 की मध्यरात्रि में आरोन थाना अंतर्गत ग्राम शहरोक एवं सपा बरखेड़ा के बीच जंगल में वन्य जीवों के शिकार किए जाने की सूचना पर गए पुलिस बल की शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

पुलिस द्वारा इस हृदय विदारक घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश करते हुए गत दिनांक 14 मई की सुबह ग्राम बिदोरिया से घटना के एक आरोपी नौशाद खान की लाश उसके घर से बरामद की गई एवं अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार सर्चिंग की गई । पुलिस की सर्चिंग के दौरान दिनांक 14 मई की शाम को ही राधौगढ के पास जंगल में घटना के कुछ बदमाशों से पुलिस की मुठभेड हो गई जिसमें एक आरोपी शहजाद खान निवासी ग्राम बिदोरिया को पुलिस की गोली लगने से उसकी मृत्यु हो गई एवं दो आरोपियों शानू खान एवं जिया खान को पकड़ लिया गया था  गिरफ्तार आरोपीगण शानू उर्फ शफाक खांन  एवं आरोपी मोहम्मद जिया खान  पूछताछ पर उनके द्वारा शिकार किए गए हिरण एवं एक हथियार लोहे का बका को राधौगढ के जंगलों में छिपाकर रखना बताने पर आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह राठौर एवं बजरंगगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक  पुलिस बल के साथ गिरफ्तार शुदा दोनो आरोपियों को साथ लेकर हथियार एवं शिकार किए गए हिरण की बरामदगी हेतु, शासकीय वाहन से उनके द्वारा बताए स्थान पर जा रहे थे कि पुलिस वाहन के रास्ते में ग्राम भोढनी की घाटी पर पहुंचने पर आरोपी शानू खान द्वारा अचानक से पुलिस वाहन की स्टेरिंग मोड़ दी, जिससे गाड़ी रोड से नीचे उतरकर पलटते-पलटते बच गई, तभी दूसरे आरोपी जिया खान ने थाना प्रभारी बजरंगढ उपनिरीक्षक  की शासकीय पिस्‍टल को छीनने का प्रयास किया, इस झूमाझटकी में उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल एवं वाहन चालक आरक्षक दीपक ओझा घायल हुए है । तथा इस संघर्ष के बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस जीप से निकलकर भागने का प्रयास किया तो जिन्हे रोकने के लिए पुलिस बल द्वारा चेतावनी देते हुए पहले हवाई फायर किया लेकिन वह नहीं रुके चूंकि उक्त आरोपियों एक जघन्य अपराध में अपराधी होने से पुलिस द्वारा उचित बल प्रयोग करते हुए आरोपियों के पैरों में गोलियां मारकर शॉर्ट एनकाउंटर किया गया एवं आरोपियों शानू खान एवं जिया खान को पुनः दबोच लिया गया, जिससे वह भागने में सफल नहीं हो सके । पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरोन लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है साथ ही घायल उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल और चालक दीपक ओझा का भी इलाज चल रहा है ।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "