post image

27 सितम्बर भारत बंद की तैयारियां जारी--सभी जिलों में बनी समन्वय समितियां ; सभी संगठनो को जोड़ने की मुहिम तेज

1  

न्यूज़रूम भोपाल।  मध्यप्रदेश के किसान संगठनो, संयुक्त किसान मोर्चे के घटक संगठनो, एआईकेएससीसी के सभी सदस्य संगठनों की आज हुयी बैठक ने 27 सितंबर के भारत बंद की तैयारियों का जायजा लिया। 

बैठक में मिली जानकारी के अनुसार मालवा, बुंदेलखंड, महाकौशल, चंबल और विंध्य के प्रायः सभी जिलों में बंद का बहियाँ चलाने के लिए समन्वय समितियां बन चुकी हैं और उन्होंने आंदोलन के सन्देश को गाँव गाँव तक ले जाने की मुहिम छेड़ दी है।  बैठक ने प्रदेश के सभी श्रमिक कर्मचारी संगठनो, महिला, छात्र,युवा, खेतमजदूर संगठनो के साथ साझा बैठक कर अभियान को और ज्यादा समावेशी तथा व्यापक बनाने की योजना बनाई है। 

आज की बैठक में इसके अलावा लाखों की संख्या में पैम्फलेट्स छापने, सभाये करने, बाइक रैली निकालकर कर जागरण करने और बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जलूस निकालने के फैसले भी लिए हैं। 

1 

शीघ्र ही सभी बंद समर्थक संगठनो की एक और व्यापक बैठक बुलाई जाएगी। 

सुश्री आराधना भार्गव की अध्यक्षता में हुयी आज की ऑनलाइन बैठक में सुश्री मेधा पाटकर (एनबीए) , डॉ सुनीलम (किसान मजदूर संघर्ष समिति), अ.भा.किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज ,म प्र.किसानसभा  उपाध्यक्ष अशोक तिवारी , अ.भा कि.सभा अजय भवन के प्रहलाद दास वैरागी, डी डी वासनिक, भाकियू के अनिल यादव ,महेन्द्रसिंह तोमर, बर्गी बांध विस्थापित संघ के राजकुमार सिन्हा, एआईकेकेएमएस से प्रदीप आर बी, मनीष श्रीवास्तव, संयुक्त किसान मोर्चा रीवा से शिव सिंह , शहीद राघवेंद्र सिंह किसंस रीवा के इंद्रजीत सिंह शंखू, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासभा से राहुल राज, स्वराज इंडिया जबलपुर के अमित पांडेय, किसान क्रांति के दिलीप शर्मा , भा.किसान मजदूर सेना के बबलू जाधव, किसान जाग्रति संगठन के इरफान जाफरी , क्रान्तिकारी किसान मजदूर संगठन के बाबू सिंह राजपूत , नर्मदा बचाओं आंदोलन बड़वानी से मुकेश भगोरिया ,वाहिद मंसुरी,भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति युनियन के संदीप ठाकुर , ओबीसी महासभा सिवनी के लोकेश साहू , किसान संघर्ष समिति के इंदौर से रामस्वरूप मंत्री , सिवनी से डॉ. राजकुमार सनोडिया,  राजेश पटेल, सागर से अभीनय श्रीवास  ग्वालियर से विश्वजीत रतौनिया , शत्रुघन यादव  सिंगरौली से निसार आलम अंसारी, सिधी से मनोज कोल अलीराजपुर से नवनीत मंडलोई , हरदा से योगेश तिवारी, मुलताई से भागवत परिहार, अन्य संगठनों से एड. उमेश गुल्हाने, विरेन्द्र लोवंशी, मुकेश कलाम, अग्नि आलोक , संदीप पटेल, उमेश यादव, शिवम बघेल, प्रदीप शर्मा, इंदौर से सोनू शर्मा  आदि शामिल हुए।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "