post image

मंडला जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए वार्डों का आरक्षण 10 अगस्त को

 

न्यूज़ रूम समाचार मण्डला 4 अगस्त 2022--नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी तैयारियाँ समयपूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे से संपन्न की जाएगी। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए संबंधित स्थलों पर चस्पा करें।

कलेक्टर श्रीमती सिंह ने कहा कि नगरपालिका मंडला के लिए आरक्षण की कार्यवाही जिला योजना भवन में, नैनपुर नगरपालिका के लिए आरक्षण की कार्यवाही झंकार भवन में, बिछिया नगर परिषद के लिए आरक्षण की कार्यवाही टाऊनहॉल मंडला में तथा बम्हनी एवं निवास नगर पंचायतों की आरक्षण की कार्यवाही जिला पंचायत के अलग-अलग कक्षों में संपन्न कराई जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने नगरपालिका मंडला के लिए एसडीएम मंडला, नैनपुर के लिए एसडीएम नैनपुर, बिछिया के लिए एसडीएम बिछिया, निवास के लिए एसडीएम निवास तथा बम्हनी के लिए तहसीलदार नैनपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि आरक्षण की कार्यवाही में नगरपालिका अधिनियम तथा आरक्षण के प्रावधानों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने आरक्षण की कार्यवाही की सभी तैयारियाँ 8 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, परियोजना अधिकारी नगरीय प्रशासन आरके कुर्वेती सहित समस्त नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "