post image

*निवास में अवैध शराब का कारोबार नहीं थम रहा.. कारोबारियों के टट्टू परोस रहे शराब।* आखिर कारण क्या है.*

न्यूज़रूम निवास:–* मंडला जिले अंतर्गत विधानसभा निवास में शराब कारोबारियों के टट्टूओं के द्वारा गांव गांव शराब परोसने का शिलशिला जारी है,इसी बीच चल रहे होली के त्यौंहार में भी जमकर बिक्री हुई शराब की। अवैध शराब की बिक्री पर इतनी प्रतिबंध होने के बाबजूद भी शराब गांव गांव में तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शासकीय शराब की दुकान से गांवों में भट्टी संचालित करवा कर अवैध शराब तस्कर करवाई जा रही है, जिससे आने वाले युवा पीढ़ी भी इसकी लत की आदि हो जा रही है, निवास क्षेत्र में ऐसा कोन सा कारण बना है कि निवास प्रशासन और आबकारी विभाग इसमें लगाम नहीं लगा पा रहा है। सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय विभाग से लेकर जिले के आबकारी विभाग तक इसकी भनक लेकिन इसमें कोई लगाम नहीं कस पा रहा है।

न 1

निवास नगर के गाँव-गाँव और वार्ड में बिक रही अवैध शराब समाज में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह्न लगा रही है। गाँव-गाँव व वार्ड में खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री से जहाँ नगर का माहौल खराब हो रहा है, वहीं युवा पीढ़ी भी नशे की लत की आदी होती जा रही है। जिससे दर्जनों ऐसे परिवार है, जो उजड़ने की कगार पर हैं। ऐसा भी नहीं है कि नगर के वार्ड में बिकने वाली शराब कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को न हो, किन्तु जानकारी के बाबजूद भी अवैध शराब की बिक्री पर लगाम न लगने से आबकारी और पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में खड़ी होती दिखाई दे रही है।

न 2

वहीं गांव, मोहल्ला में अवैध शासकीय शराब बनाने की भट्टी भी संचालित हो रही है. चौंक चौराहों पर शराब की बिक्री से छोटे मोटे आपराधिक घटनाओं,एवं एक्सिडेंट का कारण भी बन रहा है. इसके बावजूद क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है....

खैर बात जो भी हो लेकिन प्रशासन इन दिनों जहां अपनी वर्दी पर दाग लगा रहा है गांव गांव में बिक रही शराब आबकारी अधिकारी विभाग के लिए निंदनीय की बात होनी चाहिए.... अगर पुलिस महोदय नगर की शराब व्यवस्था  पर अंकुश नहीं लगा पा रहे तो नगर के अधिकारियों को शराब व्यवसाय का दलाल कहां जाएगा आपदा में स्थानीय निवास प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन अभी तक मौन बैठा है....

विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर करते हैं खानापूर्ति।

बेखौफ ढोती है कार,रात के अंधेरे में शराब

मंत्री मिनस्टर की गाड़ी की तरह सिक्योरटी होती है,उस गाड़ी में,,,, गांव गांव परोसते है, शराब,,,,, एक गाड़ी आगे,, और,,एक गाड़ी पीछे,,अवैध शराब की पेटियां वाली गाड़ी होती है, बीच में,,। देशी मदिरा के सौकीन सावधान कभी भी आपके हाथ में एक्सपायरी डेट की भी शराब मिल सकती है?* निवास देशी शराब दुकान से बाहर से अवैध शराब लाकर बेचीं जा रही है। *पर निवास शराब दुकान से धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। ये निवास है यहाँ सब जायज़ है? यहाँ सब मौन हैं?*

न्यूज़रूम संवाददाता देवेन्द्र चौधरी निवास

profile-image

devendra


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "