post image

लेफ्टिनेंट कर्नल के घर में हुई चोरी का खुलासा-- चुराई हुई पिस्टल-कारतूस तथा सोने एवं हीरे जडित जेवर कीमती 4 लाख रूपये जप्त

1

-- थाना गोराबाजार अपराध क्रमंाक 244/2022 धारा 457,380 भा.द.वि.

-- नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*  राहुल बाल्मीक पिता रवि बाल्मीक उम्र 27 वर्ष निवासी रेल्वे सर्वेन्ट क्वाटर सिविल लाईन

न्यूज़ रूम समाचार जबलपुर :-- थाना गोराबजार में दिनांक  19-7-22 की रात लगभग 1 बजे श्री अरूण मलिक उम्र 46 वर्ष निवासी डिफेन्स कालोनी जिला जींद हरियाणा हाल निवासी विनय राव चौहान इन्क्लेव कोबरा मैदान के सामने रिज रोड गोराबजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदस्थ हैं दिनंाक 14-7-22 को परिवार सहित मकान में ताला लगाकर मुम्बई गया था उसके मकान के ताले की चाबी काम करने वाली नौकरानी दीपमाला के पास थी जो दिनंाक 16-7-22 को काम करके चली गयी थी दिनंाक 17-7-22 की काम करने नहीं आयी थी। दिनंाक 18-7-22 की सुवह लगभग 9-15 बजे दीपमाला बनेले काम करने आयी और 10-30 बजे उसकी पत्नी को फोन करके बतायी कि मकान में चोरी हो गयी हैं, उसने  मुम्बई से आकर चैक किया तो आलमारी में रखी 9 एमएम पिस्टल, 8 कारतूस, 5 घड़ियां, सोने के मंगलसूत्र, 2 चैन, 2 अंगूठी, एक सफेद सोना एवं हीरे की सोलेटियर अंगूठी, 4 जोड़ी झुमके, सोने का लाकेट पेण्डल, हीरे का पेण्डल गायब था कोई अज्ञात चोर रात में मकान का ताला तोड़कर उपरोक्त सामान कुल कीमती लगभग 4 लाख रूपये का चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये   शीघ्र पतासाजी करते हुये आरोपी गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा  नगर पुलिस अधीक्षक कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीमें गठित कर लगायी गयी। गठित टीमों द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, पूर्व में पकडे गये नकबजनों एवं संदेहियों से पूछताछ की गयी, दौरान पतासाजी के दिनॉक 22-7-2022 की रात लगभग 11-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिविल लाईन स्थित लोहिया पुल के पास पचपेढी में संदिग्ध हालत में घूम रहा है, जो दाढी रखे हुये मटमैले रंग का शर्ट एवं पैंट पहने हुये , उल्टी टोपी लगाये हुये है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम राहुल बाल्मीक पिता रवि बाल्मीक उम्र 27 वर्ष बताते हुये अपने मामा के घर रेल्वे सर्वेन्ट क्वाटर सिविल लाईन में रहना बताया, जिसे अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया एंव सघन पूछताछ की गयी तो दिनॉक 17/18 जुलाई 2022 की रात में मिलेट्रीवाले साहब के बंगले मे पीछे से चढकर ताला तोडकर  पिस्टल, कारतूस, एवं सोने के जेवर हीरे जडित एवं घडियॉ चुराना स्वीकार करते हुये अपने मामा के सर्वेन्ट क्वाटर के पीछ टीन शेड के नीचे छिपाकर रखना बताया। आरोपी राहुल बाल्मीक की निशादेही पर सर्वेन्ट क्वाटर के पीछे बने शेड के नीचे एक थैले मे छिपाकर रखी 9 एमएम पिस्टल (मेड इन स्पेन) एवं 9 एमएम के 8 जिंदा कारतूस, 5 घडियॉ, सोने की 2 चेन, 1 जोड सोने व मोती की कान की लटकन, 1 जोड चेन लगी कान की लटकन , 1 जोड कान की यू शेपनुमा  जिसमें हीरे जैसे कंकड़ लगे हैं, 1 जोड कान की लटकन हीरे जडित जिसमें लाल रंग का पत्थर लगा है, 1 मंगलसूत्र हीरे जडित, 1 पैंडिल  कीमती 4 लाख रूपये जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है। पूछताछ पर पाया गया कि पकड़ा गया आरोपी राहुल पूर्व में कोबरा ग्राउड के सामने स्थित आर्मी आफिसर क्वाटर के पीछे बने सर्वेन्ट क्वाटर में अपने पिता के साथ रहता था एवं साफ सफाई का काम करता था, जो 6 माह पूर्व निकाले जाने पर परिवार सहित दिल्ली चला गया था, 15 दिन पूर्व ही अकेला जबलपुर आया था एवं सिविल लाईन रेल्वे सर्वेन्ट क्वाटर में रहने वाले अपने मामा के पास रूका था। पकडा गया आरोपी राहुल बाल्मीक शराब गॉजा एवं नैट्रावेट का नशा करने का आदी है। उल्लेखनीय भूमिका* -पतासाजी करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर चोरी गये सामान की बरामदगी में   थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच कें सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, रामसनेह शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक राममिलन चक्रवर्ती, अमित श्रीवास्तव, शेष नारायण राय, रामसहाय कुशवाहा, मानस उपाध्याय, आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी, खेमचंद्र प्रजापति, राजेश केवट, सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, नवनीत चक्रवर्ती तथा थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, उर्मिलेश ओझा, आरक्षक हरिराम जंघेला, विनय खुर्सेल, बसंत परतेती, ओमप्रकाश बघेल, सुमित, तथा सेना पुलिस जबलपुर के सूबेदार ए.एल. यादव, हवलदार डी. मण्डल, नायक ए.के. मिश्रा, की सराहनीय भूमिका रही।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "