post image

26 मार्च को नगर में होने वाली स्वच्छता की गतिविधियों की रूप रेखा  तैयार करने एस डी एम ने रखी बैठक 

न्यूज़ रूम टीवी नैनपुर--नैनपुर आज एस डी एम प्रियंका वर्मा ने तहसील परिषर  कलेक्टर हर्षिका सिंह के दिशानिर्देशन में तहसील परिषर के  हाल में 26 एवं 27 मार्च को नगर में होने वाले स्वछता  सर्वेक्षण को लेकर  बैठक रखी गई ।जहां सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।  सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न कार्यकर्मो के माध्यम से जनता को जागरूक करना और स्वच्छता को लेकर नगर को स्वच्छ रखने हेतु शंदेश देना है।जिज़मे सभी विभागों के  कर्मचारियो,नगरपालिका , जनपत पंचायत,आजीविका मिशन,एनजीओ , शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी,के कर्मचारियों की हर वार्ड में ड्यूटी लगाई गई है। इस कर्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों ,पार्षदों,व्यापारियों आम जनता से सहयोग की अपील की गई।आज की बैठक में एस डी एम प्रियंका वर्मा,नायब तहसीलदार वंदना कुशराम,प्रभारी सी एमओ  नगर पालिका परिषद  नैनपुर प्रेम chotel,बी ओ पटेल,बी आर सी दिलीप शरणागत,जनपत पंचायत से ज्योति बेंद्रे,आशीष मौर्य एम पी ई बी,सतीश एम पी ई बी, सुरेश ठाकुर उद्यनिक विभाग,डॉ सोनी,ओर भी कर्मचारी गण्ड उपस्थित रहे।वार्ड वाइज अधिकारियों की ड्यूटी

वार्ड नम्बर 1 श्रीमती राबिया खान महिला बाल विकास अधिकारी, वार्ड नंबर 2 श्रीमती वंदना कुशराम नायब तहसीलदार, वार्ड नंबर 3 दिलीप जयनगर बिहार सी, वार्ड नंबर 4 सीएल पटेल बी ओ, वार्ड नंबर 5 एसईसी उद्यानिकी विभाग ,वार्ड नंबर 6 माधुरी कृषि विस्तार अधिकारी ,वार्ड नंबर 7 रंगा रे अनुराग अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वार्ड नंबर 8 एसएन डोंगरे अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग ,,वार्ड नंबर 9 श्रीमती ज्योत्सना बेंद्रे कार्यालय जनपद पंचायत नैनपुर ,वार्ड नंबर 10 रविंद्र डेहरिया कार्यालय जनपद पंचायत आजीविका मिशन, वार्ड नंबर 11 रोहित धुर्वे ,वार्ड नंबर 12 मंडी सचिव नैनपुर, वार्ड नंबर 13 मरकाम ग्राम विकास अधिकारी मनरेगा, वार्ड नंबर 14 राजेंद्र सिद्दीका ओपन तीन पीडब्ल्यूडी, वार्ड नंबर 15 निवेदिता को सलाम पशु चिकित्सा अधिकारी नैनपुर।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "