post image

मंडला जिले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध, अग्रिम उठाव करें कृषक-- सभी भंडारण केंद्रों में उपलब्ध

न्यूज़रूम समाचार मण्डला--शासन की अग्रिम खाद भंडारण योजना के तहत सेवा सहकारी समितियों, विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्रों एवं प्राईवेट विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद का अग्रिम भंडारण किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विपणन संघ के डबललॉक केन्द्र में यूरिया 2293, डीएपी 2930 तथा एनपीके 423 उपलब्ध हैं। सेवा सहकारी समिति में यूरिया 2570, डीएपी 1695 तथा एनपीके 197 उपलब्ध है। इसी प्रकार प्राईवेट विक्रेताओं के पास यूरिया 1166, डीएपी 1300 एवं एनपीके 283 की मात्रा में उपलब्ध हैं। जिला विपणन अधिकारी ने किसानों से खाद का अग्रिम उठाव करने का आग्रह किया है।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "