post image

7 साल से लगा मेगा ब्लॉक अब होगा खत्म, हुई पूरी तैयारी-- नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा के लिए ट्रेन होगी चालू, 24 अप्रैल को दिखाई जाएगी झंडी

न्यूज़रूम समाचार सिवनी-- लंबे समय से बहुप्रतीक्षित एवं 2015 से लगा मेगा ब्लॉक अब लंबे अरसे बाद समाप्त होता नजर आ रहा है। इससे की जानकारी नागपुर डीआरएम के आने से हुई जहां पर उन्होंने बताया कि 24 तारीख को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा वर्चुअल माध्यम से ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। बुधवार को सिवनी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में पहुंची डीआरएम नमिता त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे की तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही मंडला से छिंदवाड़ा ट्रेन चलने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है और हो सकता है कि इसकी भी झंडी जल्द ही दिखाई जाएगी। आगामी 24 अप्रैल को सिवनी रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन नजर आएगी।छिंदवाड़ा सिवनी नैनपुर के बीच घोषित दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेनों का 24 अप्रैल को सिवनी स्टेशन पर भव्य स्वागत करने की तैयारी शुरू हो गई है। डीआरएम नमिता त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने का निर्णय डिवीजन स्तर पर नहीं होता है यह रेलवे बोर्ड तय करता है।ट्रेनों के संचालन को लेकर स्टेशन पर आवश्यक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सिवनी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है और उसके तहत जरूरी यात्री सुविधाओं के कार्य आगामी समय में पूर्ण कराए जाएंगे।रीवा इतवारी न्यूज़ रूम समाचार रीवा एक्सप्रेस का सप्ताह में 4 दिन सिवनी छिंदवाड़ा होते हुए संचालन प्रारंभ होते ही सिवनी सीधे जबलपुर, इतवारी, नागपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा से जुड़ जाएगा। यात्री इस ट्रेन से सीधे इन शहरों की यात्रा कर सकेंगे।वर्तमान में रीवा इतवारी रीवा गाड़ी संख्या 11753/11754 जबलपुर-नैनपुर- गोंदिया होकर सप्ताह में 3 दिन संचालित हो रही है। अब यह सिवनी छिंदवाड़ा होकर सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी। यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को रीवा से तथा बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व सोमवार को इतवारी से छूटेगी।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "