post image

वन्यजीवो के बीच होली पर्व मनाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी--रंगपंचमी तक कान्हा नेशनल पार्कों की सफारी फुल

न्यूजरूम समाचार मंडला-- होली के पर्व को वन्यजीवों के बीच मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक नेशनल पार्कों में  पहुंचने लगे हैं। प्रदेश कान्हा नेशनल पार्क में सफारी पूरी बुक हो चुकी है। ऐसे में पार्क में बाघ के दीदार के लिए पर्यटकों के बीच टिकट को कोटे से टिकट को लेकर पर्यटक आला प्रशासनिक अफसरों से लेकर मंत्रियों तक से जुगाड़ लगवा रहे हैं।पार्कों में रंगपंचमी के  दिन में पहुंचते है करीबन वन विभाग के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क में करीब रोजाना तक पर्यटक पहुंचते है लेकर मारामारी मची हुई है। वीआईपी हैं। त्योहार पर यह संख्या डेढ़ गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पार्क प्रबंधन ने सुरक्षा को लेकर व्यापक तौर पर इंतजाम किए हैं। कान्हा पहली पसंद जानकारी के मुताबिक होली से पंचमी के बाद तक कान्हा में सबसे ज्यादा सैलानी पहुंचे है। स्थिति ये है कि इन पार्कों के कोर जोन के साथ बफर जोन में भ्रमण के लिए सैलानी गाड़ियों को बुक करने में लगे हुए है। होली पर पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। सुबह-शाम सफारी रंगपंचमी तक फुल है। गश्ती टीमों की संख्या बढ़ा दी है। यहां आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सैलानियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "