post image

 

नारायणगंज - नारायणगंज नगर जनपद मुख्यालय होने साथ ही मंडला जिले की राजनीति का केंद्र बिंदु शुरू से रहा है, परंतु विकास कार्यों की अगर बात की जाए तो सबसे पीछे नारायणगंज नगर का ही नाम सामने आता है

बस स्टैंड नारायणगंज में कुछ सालों पहले नगर वासियों और व्यापारियों की सुविधाओं को देखते हुए शुभ काम्प्लेक्स, दुकानें तथा प्रतिक्षालय का निर्माण करवाया गया था, जिसका उद्घाटन यहां के सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह सिंह कुलस्ते द्वारा किया गया था लेकिन शासन के पैसों से बना यह काम्प्लेक्स अभी भी आम जनता के लिए खुल नहीं सका और अब जर्जर हालत में पहुंच गया है

 

 

 

शाम होते ही बन जाता है शराबियों का अड्डा 

 

जैसे ही दिन ढलता है प्रतिक्षालय शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है,शराब की बोतलो से भरा हुआ प्रतिक्षालय नारायणगंज प्रशासन की खिल्लियां उड़ा रहा है और नगर के जनप्रतिनिधि और प्रशासन गहरी नींद में सो रहे है

 

 

दुकानें खुलने से बढ़ जाएगा व्यापार

 

बस स्टैंड छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों के लिए भी व्यापार का केन्द्र बन सकता है अगर काम्प्लेक्स की दुकानों को शुरू कर दिया जाए, इससे कई लोगों को रोजगार मिल जाएगा,परन्तु राजनीति की मार झेल रहा यह काम्प्लेक्स बंद पड़ा हुआ है

 

 

गंदगी से भरा रहता है काम्प्लेक्स,बस यात्रियों को होती है असुविधा

 

 

काम्प्लेक्स में गंदगी के कारण बस यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, मंडला से जबलपुर के बीच एक ही स्टाप होने के कारण यात्रीगण कुछ समय के लिए नारायणगंज बस में रूकते हैं परन्तु उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाती ।

अशीष सोनी की रिपोर्ट 9329273286

profile-image

ashish_soni


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "