post image

पितृपक्ष में पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर ने "जबलपुर से गया" स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

समाचार जबलपुर --पितृपक्ष पर जबलपुर के लोगों को गया जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर राहत दी है। पितृपक्ष के समय ऐसी ट्रेनों की मांग और यात्रियों की यात्रा करने की संख्या बढ़ जाती है। जिसके कारण लगातार इसकी मांग की जा रही थी। इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए रेलवे ने जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। यह ट्रेन जबलपुर से गया के बीच तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप में चलेगी। इस ट्रेन में आज से आरक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक ट्रेन 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 11, 16 एवं 21 सिंतबर को जबलपुर स्टेशन से रात 7.45 बजे पर चलेगी, जो सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे, अगले दिन मानिकपुर 00.10 बजे, प्रयागराज छिवकी रात 1.55 बजे, मिर्जापुर 3.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 5.25 बजे, सासाराम 6.45 बजे, डेहरी ऑनसोन 7.02 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 7.13 बजे और 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

 

 
AD
 
 
<divclass="fake"></divclass="fake">
 

 

ट्रेन 01710 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 9,15, 20 और 25 सितंबर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड दोपहर 15.10 बजे, डेहरी ऑनसोन 15.28 बजे, सासाराम 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18.10 बजे, मिर्जापुर19.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 20.55 बजे, मानिकपुर 23.55 बजे, सतना रात 12.55 बजे, मैहर 1.28 बजे, कटनी 2.30 बजे, सिहोरा रोड 3.13 बजे और 4.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

profile-image

anil_jangre


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "