post image

अनावश्यक घूम रहे लोगों को पुलिस ने बैठाला कोरोना मरीज के पास

मंडला। जिले में कोरोना के आंकड़े सैकड़ा के आसपास बने हुए हैं इन आंकड़ों को कम करने के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार तरह-तरह के नवाचारों के माध्यम से कम करने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में अनावश्यक या फिर गैर जरूरी काम से निकले लोगों को सबक सबक सिखाने के लिए सबक सिखाने के लिए पुलिस ने एक अनोखा तरीका निकाला शहर के मुख्य मार्गो में पुलिस द्वारा ऐसे कुछ लोगों को रोका गया जो गैरजरूरी कामों के बाद भी कोरोना कर्फ्यू के बीच घर से निकले हुए थे पुलिस ने ऐसे कुछ युवकों को पकड़कर पहले से खड़ी एंबुलेंस के अंदर कोरोना से ग्रसित एक मरीज के पास बैठा दिया इस दौरान पकड़े गए युवक पुलिस से लगातार छोड़ देने की मेहनत करते रहे आखिर पुलिस ने युवकों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की हिदायत देते हुए यह भी बताया की एंबुलेंस में जिस व्यक्ति को कोरोना का मरीज बताया गया है वह वास्तविक में समान है युवक है इस तरह की कार्यवाही का मकसद लोगों में खौफ डर भय पैदा करना नहीं बल्कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का पालन कराना है लोग अपने घर से नहीं निकले अनावश्यक भीड़ ना लगे इस तरह के उपायों से ही कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकता हैl

profile-image

shambhu_shukla


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "